Rajasthan में दिसंबर में नहीं होंगे पंचायती-निकाय Election
Tuesday, Oct 28, 2025-02:50 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान में पंचायती राज और स्थानीय निकायों के चुनाव एकबार फिर अटग गए हैं..पहले सरकार ने दिसंबर तक चुनाव कराने की बात कही थी.. लेकिन अब फरवरी 2026 तक स्थानीय निकाय और पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव नहीं होने वाले। इसके पीछे की वजह चुनाव आयोग ने राजस्थान सहित देश के 12 राज्यों में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण का काम शुरू कर दिया गया है।
दरअसल..राजस्थान समेत जिन 12 राज्यों में मतदाता सूचियों को अपडेट यानि एसआईआर किया जा रहा है, उन राज्यों में यह प्रक्रिया पूरी होने तक किसी भी प्रकार के चुनाव नहीं होंगे। एसआईआर की जो प्रक्रिया शुरू हुई है.. वह फरवरी 2026 तक पूरी होगी। ऐसे में फरवरी 2026 में मतदाता सूचियों के अंतिम प्रकाशन के बाद ही चुनाव हो सकेंगे।
आपको बता दें कि राजस्थान में 11 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में सरपंचों का कार्यकाल पूरा हो चुका है..हालांकि, राज्य सरकार ने उन ग्राम पंचायतों में सरपंचों को ही प्रशासक बनाया है। दो दिन पहले जयपुर, जोधपुर और कोटा नगर निगम में भी संभागीय आयुक्तों को प्रशासक बना दिया गया.. और भी कई ग्राम पंचायतें, पंचायत समितियां और जिला परिषद हैं जहां कार्यकाल पूरा होने वाला है। उनके वहां भी प्रशासक लगाए जाने के लिए नोटिफिकेशन जारी होने वाला है।
ऐसे में राजस्थान ग्राम पंचायती चुनावों और नगर निकायों के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों को तगड़ा झटका लगा है..वहीं दूसरी तरफ सरपंच व निकायों में पार्षदों का कार्यकाल बढ़ाते हुए प्रशासक नियुक्त हो चुके नेताओं की मौज हो गई है..
