मदन दिलावर ने की बड़ी घोषणा, राजस्थान में मर्ज होंगे 312 स्कूल

Thursday, Nov 06, 2025-05:57 PM (IST)

जयपुर। राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा ऐलान किया है जिसके तहत अब राज्य में सैंकड़ों सरकारी स्कूलों को मर्ज करने की शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। नए सत्र से इन स्कूलों को नजदीकी स्कूल में मर्ज किया जाएगा। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बताया कि पहले चरण में ऐसे 312 स्कूलों को मर्ज किया जाएगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर इन स्कूलों को मर्ज क्यों किया जा रहा है।

 

आपको बता दें कि राजस्थान सरकार ने इन 312 स्कूलों को मर्ज करने के पीछे का कारण कम नामांकन होना बताया है। इनमें 25 से कम नामांकन वाले 155 सीनियर सेकंडरी स्कूल और शून्य नामांकन वाले 157 प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के मुताबिक इस साल ऐसे 449 स्कूलों का मर्ज किया जा चुका है।

 

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने यह भी कहा कि लम्बे समय से अटकी प्रमोशन की प्रक्रिया का समाधान करते हुए 22 माह में 50 हजार कर्मचारियों का प्रमोशन किया गया। जल्द कानूनी प्रक्रिया को पूरा करते हुए 21 हजार पदों पर भर्ती और प्रमोशन किए जाएंगे।

 

मंत्री दिलावर ने कहा कि सुनने में आता है कहीं बच्चे कम और अध्यापक अधिक हैं, तो कहीं अध्यापक कम और बच्चे अधिक। अब राजस्थान में स्टाफिंग पैटर्न लागू होगा। इसी के साथ ही मंत्री दिलावर ने कहा कि कांग्रेस राज में बोए गए विलायती बबूलों को भी समूल नष्ट किया जाएगा। प्रदेश में बड़ी संख्या में बबूल के पेड़ हैं। यह बबूल स्वास्थ्य और जल स्तर के लिए नुकसानदायक है। बबूल की वजह से प्रदूषण होता है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News