करौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा नेटवर्क का पर्दाफाश

Sunday, Dec 28, 2025-06:26 PM (IST)

करौली। पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज एवं जिला पुलिस अधीक्षक करौली लोकेश सोनवाल के निर्देशन में करौली पुलिस ने ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस ने ऑनलाइन सट्टे के बड़े नेटवर्क का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल की विशेष मॉनिटरिंग एवं सुपरविजन में जिला स्पेशल टीम करौली ने कार्रवाई करते हुए सट्टा किंग अमीनुद्दीन खान उर्फ अमीन निवासी जामा मस्जिद के पास, होलीखोर, थाना कोतवाली करौली को दिनांक 27.12.2025 को गिरफ्तार किया। आरोपी ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का नेटवर्क संचालित कर रहा था।

 

इसके अलावा दिनांक 26.12.2025 को वृत्ताधिकारी हिंडौनसिटी एवं थाना हिंडौनसिटी पुलिस टीम ने तीन अन्य आरोपियों राजेश उर्फ कल्ला, प्रशांत शर्मा उर्फ कल्लूराम एवं शोएब उर्फ साहिब को गिरफ्तार किया।

 

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से ऑनलाइन सट्टे में प्रयुक्त 06 मोबाइल फोन, सट्टे के हिसाब-किताब से जुड़े पर्चे जिनमें करीब 18 लाख रुपये के लेन-देन का विवरण मिला, साथ ही कैलकुलेटर, नोटबुक, बॉल पेन, बिजली का बोर्ड एवं मोबाइल चार्जर जब्त किए हैं।

 

पुलिस के अनुसार आरोपी मोबाइल के माध्यम से क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा खाईवाली कर रहे थे। मामले में आगे की जांच जारी है तथा नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News