जयपुर में तेज़ बारिश के बाद जेडीए का एक्शन मोड, सड़क मरम्मत का युद्धस्तरीय अभियान शुरू

Tuesday, Aug 05, 2025-02:20 PM (IST)

जयपुर । जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा हाल ही में हुई अतिवर्षा के चलते शहर की क्षतिग्रस्त सड़कों को ठीक करने के लिए व्यापक स्तर पर प्रारम्भ किए गए अभियान के अंतर्गत निरंतर रोड मरम्मत एवं पेच रिपेयर का कार्य किया जा रहा है। जेडीए के समस्त अभियंतागण फील्ड में है, उनके द्वारा युद्ध स्तर पर सडक मरम्मत एवं पेच रिपयेर का कार्य करवाया जा रहा है। जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि जेडीए के अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में पेच रिपेयर कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया है। यह कार्य अभियंताओं द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा है जिससे जयपुर की सड़कें दुरुस्त हो रही है। 

इस अभियान में विभिन्न तकनीकों - जीएसबी, डब्ल्यूबीएम, मिट्टी के कट्टे, कोल्ड मिक्स, रोड एम्बुलेंस, इंटरलॉकिंग टाइल्स जैसी विधियों का उपयोग कर मरम्मत का कार्य लगातार जारी है।  जेडीए द्वारा सोमवार को सांगानेर, जगतपुरा डी ब्लॉक, जयसिंहपुरा खोर, लाल डूंगरी, दयालपुरा, टोंक रोड, शिवनगर, जगतपुरा आरओबी, रेलवे कॉलोनी, जगतपुरा फाटक, बासा रोड, जगतपुरा रोड,  रेलवे लाइन जोन 4, घाट की गुणी, रामनगरिया रोड, सवाई गेटोर, गंगवाल पार्क, आदर्श नगर, 100 फिट रोड जगतपुरा, तितरीया रोड, वाटिका रोड, कैलगिरी रोड, महिमा पिनाक रोड, सीतापुरा, प्रताप नगर, विवेक विहार रोड, तारों की कूट, वाटिका रोड, गोवर्धन नगर, लाल कोठी, जेएनयू रोड इत्यादि स्थानों पर पेच रिपेयर कार्य किये गए है।

जेडीए द्वारा जनपथ, नकुल पथ, विधान सभा गेट नंबर 6 और विधायक फ्लैट, ट्रांसपोर्ट नगर से कुंडा दिल्ली रोड, जगतपुरा आरओबी से इंदुनी फाटक, 200' रोड जंक्शन से कमला नेहरू पुलिया तक गोपालपुरा बाईपास रोड, बाबा पैराडाइज से न्यू सांगानेर रोड तक पत्रकार रोड, क्वींस रोड, गौतम मार्ग (वैशाली सर्कल से सिरसी रोड), नीलपदम सरोवर  मार्ग (नर्सरी सर्कल से नेशनल हैंडलूम), पूर्ण एलिवेटेड रोड (आचार्य तुलसी सेतु), जेएलएन मार्ग, महात्मा गांधी मार्ग, पृथ्वीराज रोड, एमआई रोड, भवानी सिंह रोड, गुरु नानक मार्ग, संस्थान पथ (आरआईसी रोड), तख्तेशाही रोड, टोंक रोड (सांगानेर पुलिया से सीतापुरा पुलिया तक), वाटिका रोड, पार्थ नगर रोड, टोंक रोड से प्रह्लादपुरा अंडर पास, टोंक रोड से चंदलाई रोड, महल रोड (पिपली)  चौराहा से सालिग्राम पुरा चौराहा), महल रोड जगतपुरा आरओबी से पीपली चौराहा (एनआरआई जंक्शन पैच पर आज रात भाग लिया जाएगा), कुंभा मार्ग, महाराणा प्रताप सर्किल से एयरपोर्ट रोड, ⁠7 नंबर जंक्शन से चीलगाड़ी रेस्टोरेंट, अंबाबाड़ी सर्किल से बियानी, पापड़ हनुमान मंदिर से पीएस प्रैडाइज, अग्रसेन सर्किल से परशुराम सर्किल, शास्त्री नगर सर्किल से पीतल फैक्ट्री, जोरावर सिंह गेट से आमेर रोड,  रामगढ़ मोड से धोबी घाट सर्कल तक, राधा निकुंज सर्कल से होटल हेयट तक 200 फीट रोड, राधा निकुंज सर्कल से इस्कॉन मंदिर तक 200 फीट रोड, पत्रकार सर्कल से राधा निकुंज सर्कल तक 200 फीट रोड, भारतमाता सर्कल 200 फीट रोड, टोंक रोड से चोरडिया सर्कल तक 100 फीट रोड, प्लैटिना जंक्शन से किरण की ढाणी तक 200 फीट रोड, 80  फीट रोड, केसर सर्किल से मोहन पुरा बालाजी तक, नारायण विहार में 100 फीट सेक्टर रोड, 80 फीट समानांतर रेलवे लाइन, मॉडल टाउन रोड, एसएल मार्ग, आश्रम रोड, बजरी मंडी रोड, गोपालपुरा बाईपास, गोपाल पुरा मोड से महेश नगर रोड 160 फीट चौड़ा, भांकरोटा से जयसिंहपुरा तक 200 फीट, अजमेर रोड से सेज 200 फीट, मुहाना रोड, महापुरा रोड अजमेर रोड से 200 फीट सेज रोड तक पेच रिपेयर कार्य रविवार तक पूर्ण करवा लिया गया है। साथ ही उन क्षेत्रों पर जोर दिया जा रहा है जो सीवर लाइन, पीएचईडी बीसलपुर पाइपलाइन, टॉरेंट गैस लाइन और ड्रेनेज खुदाई से प्रभावित हुए हैं। जेडीए ने आमजन से अपील की है कि वे कार्य की प्रगति के दौरान धैर्य बनाए रखें और आवश्यकता अनुसार वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें।

जेडीए द्वारा मुख्यमंत्री के निर्देशों पर भविष्य में ऐसी आपदाओं से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय के नेतृत्व में दीर्घकालिक योजनाएं भी तैयार की जा रही है। यह अभियान निश्चित ही शहरवासियों के लिए राहतदायक सिद्ध होगा और जयपुर की सड़क व्यवस्था में व्यापक सुधार लाएगा।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News