जेडीए ने संज्ञान में आते ही एसएमएस अस्पताल में वर्षों से बंद नाले को मरम्मत कर करवाया शुरू

Monday, Aug 04, 2025-11:59 AM (IST)

जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों का पालन करते हुए जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर में हाल ही में हुई भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में मरम्मत कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। जेडीए द्वारा इसी क्रम में जेडीए ने एसएमएस अस्पताल में वर्षों से बंद नाले की सफाई एवं मरम्मत कार्य करवाया जाकर जल निकासी सुचारू रूप से शुरू करवाई गई है। जेडीए आमजन को बेहतर सुविधाएं देने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है।

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा एसएमएस अस्पताल में आयुष्मान टावर और कार्डियोलॉजी भवन के निर्माण के दौरान पाया गया कि चरक भवन से नवनिर्मित कार्डियोलॉजी भवन तक के रास्ते पर वर्षा के दौरान जलभराव हो रहा था, जिससे लोगों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही थी। जेडीसी ने इस समस्या के स्थाई निस्तारण हेतु तुरंत प्रभाव से इंजीनियरिंग शाखा को वर्षों से बंद पड़े नाले की सफाई और मरम्मत के निर्देश दिए। इन निर्देशों के बाद, इंजीनियरिंग शाखा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाले की सफाई और मरम्मत का काम शुरू करवाया।

परिणामस्वरूप, अब जल की निकासी सुचारू रूप से हो रही है, जिससे परिसर में जलभराव की समस्या समाप्त हो गई है।

उल्लेखनीय है कि शहरभर में पेच रिपेयर और मरम्मतीकरण कार्य जारी है। जेडीए द्वारा माननीय मुख्यमंत्री और नगरीय विकास मंत्री के नेतृत्व में शहर की प्रमुख सड़कों पर भारी बारिश से पैदा हुई समस्याओं को दूर करने के लिए लगातार काम कर रहा है। जेडीए के अभियंताओं को विभिन्न क्षेत्रों में तुरंत पेच रिपेयर और मरम्मत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। अभियंता मौके पर जाकर नियमित रूप से युद्ध स्तर पर काम कर रहे हैं, जिससे जयपुर शहर में यातायात का संचालन सुगम रूप से हो रहा है। जेडीए का यह प्रयास शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं देने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News