जयपुर: जेडीए ने 45 बीघा भूमि से हटाया अतिक्रमण, दो अवैध कॉलोनियां ध्वस्त

Tuesday, Jul 29, 2025-07:05 PM (IST)

जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए जोन-13 और जोन-11 में कुल 45 बीघा भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया और दो अवैध कॉलोनियों को ध्वस्त कर दिया।

जोन-13 में ग्राम चंदवाजी की करीब 20 बीघा सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करवाया गया। अतिक्रमणकर्ता इस भूमि पर सीमेंट के पिलर, लोहे के ऐंगल, तारबंदी जैसे निर्माण कर रहे थे। JDA के प्रवर्तन दस्ते ने जेसीबी और मजदूरों की मदद से पूरे अतिक्रमण को हटाया।

इसी तरह जोन-11 के तहत जयसिंहपुरा उर्फ रूपवास, तहसील सांगानेर में 25 बीघा खातेदारी कृषि भूमि पर बिना भू-रूपांतरण और बिना स्वीकृति बसाई जा रही नई अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया गया। यह वही भूमि है, जिसे 29 जनवरी 2025 को भी खाली कराया गया था, लेकिन वहां दोबारा सड़कें, बाउंड्रीवॉल, बिजली के पोल आदि लगाकर कॉलोनी बसाने का प्रयास किया गया था।

इन कार्रवाइयों का नेतृत्व JDA के मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्श चौधरी के पर्यवेक्षण में किया गया। साथ ही, DIG पुलिस राहुल कोटोकी ने अपील की है कि नागरिक किसी भी अतिक्रमण या अवैध निर्माण की शिकायत JDA हेल्पलाइन नंबरों या ईमेल के माध्यम से कर सकते हैं।

JDA प्रवर्तन शाखा अब तक:

  • 2024 में: 817 बीघा सरकारी भूमि मुक्त

  • 2025 में: 496 बीघा भूमि मुक्त

  • कुल: 1313 बीघा भूमि को अतिक्रमण से आज़ाद करवाया गया


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News