जेडीए ने बीस बीघा भूमि पर तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
Monday, Jul 28, 2025-06:33 PM (IST)

जेडीए ने बीस बीघा भूमि पर तीन अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
जयपुर, 28 जुलाई। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन-14 में जेडीए की योजना रोहिणी नगर तृतीय के भूखण्ड संख्या 1291 से 1326 की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। निजी खातेदारी की करीब 05 बीघा कृषि भूमि पर 02 नवीन अवैध कॉलोनियों को पूर्णतः ध्वस्त किया गया। जोन-13 में निजी खातेदारी की करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर नवीन अवैध कॉलोनी को पूर्णतः ध्वस्त किया गया।
उप महानिरीक्षक पुलिस, जविप्रा, जयपुर राहुल कोटोकी ने बताया को जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित जेडीए की योजना रोहिणी नगर तृतीय के भूखण्ड संख्या 1291 से 1326 की सरकारी भूमि पर स्थानीय काष्ताकारों द्वारा अतिक्रमण कर सीमेन्ट के पिल्लर, लोहे के एंगल गाडकर, तारबंदी कर कब्जा-अतिकमण किये जाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नाले की सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बान्यावाली एल एन टी रोड़ के पास, जिला जयपुर में करीब 03 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को दिनांकः 23.06.2025 को ध्वस्त किया गया था उक्त कृषि भूमि पर पुनः बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, सीमेन्ट के ब्लॉक की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर पुनः नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
जेडीए द्वारा जोन-14 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित ग्राम बालावाला, लाखना रोड़, जिला जयपुर में करीब 02 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, ट्री गार्ड लगाकर व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-14 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
इसी प्रकार जोन-13 के क्षेत्राधिकार में अवस्थित नायला रोड़, ग्राम सिन्दोली रोड़, चंद की ढ़ाणी़, जिला जयपुर में करीब 15 बीघा कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवायें भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़के, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर आज जोन-13 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मषीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया जाकर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने के प्रयास को विफल किया गया।
उक्त कार्यवाही मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन आदर्ष चौधरी के पर्यवेक्षण में उपनियंत्रक प्रवर्तन-द्वितीय, चतुर्थ, प्रवर्तन अधिकारी जोन-14, 13 तथा प्राधिकरण में उपलब्ध जाप्ते, लेबरगार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।