जेडीए ने सोमवार शाम हुई भारी वर्षा से हुए जल भराव की समस्या का किया तत्काल निस्तारण
Tuesday, Jul 29, 2025-05:16 PM (IST)

जेडीए ने सोमवार शाम हुई भारी वर्षा से हुए जल भराव की समस्या का किया तत्काल निस्तारण
जयपुर, 29 जुलाई। मुख्यमंत्री के निर्देशन एवं नेतृत्व में शहर में निरंतर हो रही भारी बारिश से प्रभावित प्रमुख सड़कों पर आवागमन में आ रही कठिनाइयों को देखते हुए सोमवार शाम हुई भारी वर्षा के तुरंत बाद जेडीए के समस्त अभियंताओं को फील्ड में उतरने के निर्देश दिए गए। इन निर्देशों के क्रम में अभियंताओं ने तत्परता दिखाते हुए अपने-अपने क्षेत्र का निरीक्षण और मॉनिटरिंग की तथा जनहित एवं सुगम यातायात हेतु जल निकासी के त्वरित इंतजाम किए।
जेडीए आयुक्त आनंदी ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री के निर्देशन में जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न हुई जलभराव की समस्या का त्वरित निस्तारण किया जा रहा है। इसके साथ ही, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं जल भराव की समस्या के निस्तारण का कार्य भी युद्धस्तर पर जारी है।
जेडीए द्वारा जयपुर शहर में 30 से ज्यादा स्थानों पर सोमवार शाम ही पंप लगवाकर तुरंत प्रभाव से जल निकासी करवाई गई। इनमें प्रमुख स्थान एयरपोर्ट टी-2, शंकर पुलिया, गिरधारीपुरा, जगन्नाथपुरी, निवारू रोड, ट्रांसपोर्ट नगर अंडरपास, राजीव नगर आरपीए के पास द्रव्यवती नदी, नन्दपुरी अंडरपास, कल्याण नगर अंडरपास, कालवाड़ रोड, गांधी पथ वेस्ट, चित्रकूट, ढेर के बालाजी,दादी का फाटक, नाड़ी का फाटक, आनंद लोक अंडरपास, बैनाड़ रोड, खिरणी फाटक एवं पलक पैराडाइज 80 feet रोड इत्यादि शामिल हैं। अधिकांश अंडरपासों पर इस मानसून में जल भराव का सामना नहीं करना पड़ा। कुछ स्थानों पर समस्या उत्पन्न हुई, उन्हें तुरंत जल भराव से मुक्त किया गया।
इसके अतिरिक्त विधानसभा तिराहा, त्रिमूर्ति सर्किल, जवाहर सर्किल, बी-2 बाईपास, सहकार मार्ग, सीकर रोड, वाटिका रोड जैसे स्थानों पर चैंबर्स की ग्रेटिंग को ब्लॉक करने वाले कचरे, पॉलीथिन इत्यादि से कचरा हटाकर सोमवार शाम ही तुरंत प्रभाव से जल निकासी सुनिश्चित की गई। उल्लेखनीय है कि जेडीए के सभी अभियंता विभिन्न क्षेत्रों में आ रही कठिनाइयों के निस्तारण हेतु मौके पर जाकर नियमित रूप से युद्ध स्तर पर वर्षा जनित समस्याओं के निराकरण का कार्य कर रहे हैं, जिससे जयपुर शहर की यातायात व्यवस्था एवं वर्षा जनित समस्याओं में सुधार हो रहा है। जेडीए का प्रयास है कि आमजन को सुरक्षित एवं सुगम यातायात उपलब्ध करवाया जाये। वर्षाजनित समस्याओं के शीघ्र समाधान हेतु बाढ नियंत्रण हेतु केन्द्रीय बाढ नियंत्रण केन्द्र बनीपार्क के अतिरिक्त आवश्यकतानुसार उप बाढ नियंत्रण केन्द्र स्वेज फार्म कम्युनिटी सेंटर जोन-5, वैशाली नगर कम्युनिटी सेंटर जोन-7 एवं दांतली जोन 9 में एवं विद्याधरनगर सेक्टर-4 में निर्मित सामुदायिक केन्द्र, अधिशाषी अभियंता जोन 2, सामुदायिक केन्द्र सायपुरा, जयपुर अधिशाषी अभियंता जोन-8, सामुदायिक केन्द्र पालडी मीणा, जयपुर, अधिशाषी अभियंता जोन-10, मुहाना मण्डी, जयपुर, अधिशाषी अभियंता जोन-11 एवं हाथोज, जेडीए स्कीम, अधिशाषी अभियंता जोन 12ए, सहित आठ स्थानो पर स्थापित किये गए हैं। उक्त केन्द्रो पर आज दिनांक तक कुल 1037 शिकायते प्राप्त हुई है जिनमे ं से 1035 शिकायतों का निवारण कर दिया गया है।
सोमवार को जेडीए द्वारा 30 स्थानो पर पम्प लगाकर जल की निकासी कर शहरवासियों को राहत पहुंचाई गई है तथा बाढ नियंत्रण केन्द्रों से आज तक 1610 स्थानो पर पम्प भेजकर पानी निकाल कर शहरवासियों को जेडीए द्वारा राहत पहुंचाई गयी है एव मुख्य बाढ नियंत्रण केन्द से 1580 मिट्टी के कट्टों का उपयोग गढढ भरने व मिट्टी कटाव को रोकने में किया गया है तथा बाढ़ नियंत्रण केन्द्र से 15 जून 2025 से आज दिनांक तक कुल 93865/- कट्टों का उपयोग गढ़ढे भरने व पानी मिट्टी के कटाव को रोकने में किया जा चुका है।