जयपुर में हिस्ट्रीशीटर का आतंक: गंगापोल इलाके में युवक को मारी गोली, आरोपी फरार
Monday, Jan 19, 2026-12:24 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर अपराधियों के हौसले बुलंद नजर आए हैं। शहर के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित गंगापोल इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे एक हिस्ट्रीशीटर ने दिनदहाड़े युवक को गोली मार दी। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया।
पुलिस के अनुसार, हिस्ट्रीशीटर रवि मेहरा (25) ने बबलू मेहरा (30) पर गोली चलाई। गोली लगने से बबलू गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद आरोपी रवि मेहरा मौके से फरार हो गया। आसपास मौजूद लोगों ने घायल बबलू को तत्काल अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार घायल की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही ब्रह्मपुरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है ताकि आरोपी के भागने के रास्ते और वारदात के क्रम की जानकारी मिल सके। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी रवि मेहरा हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
घटना के बाद घायल के परिजन और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में ब्रह्मपुरी थाने पहुंच गए। लोगों ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर विरोध जताया। उनका कहना है कि क्षेत्र में अपराधियों का डर बढ़ता जा रहा है और आमजन खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है। पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और लोगों को समझाइश दी और भरोसा दिलाया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
फिलहाल गोली चलाने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। पुलिस आपसी रंजिश, पुरानी दुश्मनी या किसी अन्य विवाद के एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी रवि मेहरा की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
इस घटना ने एक बार फिर जयपुर शहर में कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी ताकि लोगों में सुरक्षा का भरोसा कायम किया जा सके।
