सरकार ने किया Family Pension में बदलाव! परेशानी से बचने के लिए जान लें ये नए Rules

Friday, Nov 14, 2025-05:27 PM (IST)

जयपुर। अगर आप किसी सरकारी कर्मचारी के माता-पिता हैं और उनकी मृत्यु के बाद फैमिली पेंशन पा रहे हैं, तो आपके लिए सरकार का नया नियम जान लेना बहुत ही जरूरी है. क्योंकि केंद्र सरकार ने फैमिली पेंशन से जुड़ा बड़ा बदलाव किया है. अब से हर साल दोनों माता-पिता को जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफकेट देना जरूरी होगा, तभी उन्हें 75% फैमिली पेंशन मिलती रहेगी।

आपको बता दें कि कर्मचारी भविष्य और पेंशन विभाग ने कहा है कि अगर कोई सरकारी कर्मचारी बैचलर या विधुर था और उसकी मृत्यु हो गई, तो उसके माता-पिता को बिना किसी आय की शर्त के फैमिली पेंशन मिल सकती है. अगर दोनों माता-पिता जीवित हैं, तो उन्हें आखिरी वेतन का 75% पेंशन दी जाएगी. अगर सिर्फ एक माता या पिता जीवित हैं, तो उन्हें 60% पेंशन मिलेगी.

दरअसल, पहले नियमों में यह साफ नहीं था कि दोनों माता-पिता को अलग-अलग जीवन प्रमाण पत्र देना जरूरी है या नहीं. इसी वजह से कई मामलों में, एक माता-पिता की मृत्यु के बाद भी बढ़ी हुई पेंशन जारी रहती थी. अब सरकार ने इस गलती को सुधार दिया है.

नए नियम के तहत, दोनों माता-पिता को हर साल अपना लाइफ सर्टिफकेट जमा करना होगा.इससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि 75% की बढ़ी हुई पेंशन केवल तब तक दी जाए जब तक दोनों जीवित हैं. अगर किसी एक की मृत्यु हो जाती है, तो पेंशन अपने आप 60% पर आ जाएगी.

यह कदम सरकार ने इसलिए उठाया है ताकि पेंशन का भुगतान सही और पारदर्शी तरीके से हो सके और किसी तरह की गड़बड़ी न हो.पहले ऐसा कोई प्रावधान नहीं था कि दोनों माता-पिता को जीवन प्रमाण पत्र देना जरूरी हो. इसके कारण कुछ मामलों में एक माता-पिता के निधन के बाद भी उच्च दर की पेंशन (75%) दी जा रही थी.सरकार के मुताबिक, यह बदलाव सिस्टम को सही करने और सटीक भुगतान सुनिश्चित करने के लिए किया गया है.

सभी पेंशनर्स को हर साल 30 नवंबर तक अपना Life Certificate जमा करना जरूरी है. अगर यह समय सीमा चूक जाती है, तो दिसंबर से उनकी पेंशन अस्थायी रूप से बंद हो सकती है, और जीवन प्रमाण पत्र जमा होने के बाद ही पेंशन दोबारा शुरू होगी. ऐसे में यदि आप भी फैमिली पेंशन लगातार लेते रहना चा​हते हैं तो नए नियमों के अनुसार ही कार्य करें।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News