विधायकों के साथ संभागवार बैठक कर रहे सीएम भजनलाल
Monday, Dec 30, 2024-03:44 PM (IST)
जयपुर। भाजपा सरकार को एक साल पूरा होने के बाद अब सीएम भजनलाल शर्मा भाजपा के विधायकों से फीडबैक ले रहे हैं, ताकि उसके अनुरूप आगामी सरकार की कामों- योजनाओं की प्लानिंग बन सके। अब तक हुए काम, संचालित योजनाओं सहित प्रशासनिक मशीनरी के गवर्नेस को लेकर बात कर रहें हैं। विधायकों के क्षेत्रवार आने वाले फीडबैक के आधार पर आगामी काम तय होंगे। अपने फीडबैक कार्यक्रम के दौरान सीएम विधायकों से संभागवार बैठक कर रहे हैं। उदयपुर, भरतपुर, जोधपुर संभाग के विधायकों से संभागवार बैठक की। बैठक में क्षेत्रवार समस्याओं, विकास कार्यों, कानून व्यवस्था, प्रशासनिक कामों की गति, ब्यूरोक्रेसी के काम के तौर-तरीके इत्यादि पर बात कर रहें है। बीकानेर और जयपुर संभाग के विधायकों की बैठक होगी। सियासी जानकारों का कहना है कि इन बैठकों के जरिए सीएम भजनलाल बीजेपी की अंदरूनी राजनीति में अपनी पकड़ मजबूत करने और मंत्रियों की कार्यशैली के चलते नाराज चल रहे विधायकों को साधने और खुश करने की रणनीति पर चल रहे है। इन बैठकों के जरिए सीएम भजनलाल विधायकों की नाराजगी दूर करने में भी लगे है. कोटा संभगा के विधायकों की शिकायत के बाद सीएम भजनलाल अपने दो मंत्रियों की क्लास लगाने वाले हैं। इसको लेकर कोटा संभाग के विधायकों की बैठक काफी सुर्खियों में रही। इसमें हाडौती संभाग के लगभग सभी विधायकों ने सरकार के दो मंत्रियों की शिकायत की। विधायकों की नाराजगी पर मुख्यमंत्री ने भी उन्हें कार्रवाई का भरोसा दिलाया। सीएम भजनलाल के सामने हाडौती क्षेत्र के विधायकों ने मुलाकात में सरकार के दो मंत्रियों की जमकर शिकायत की। इसको लेकर विधायकों ने आरोप लगाया कि ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर अपनी मनमानी करते हैं। विधायकों ने आरोप लगाया कि मंत्री अपने पसंदीदा अधिकारी की नियुक्ति कर रहे हैं, जबकि स्थानीय विधायक और जनता की कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। हाडौती संभाग के अधिकांश विधायकों ने आरोप लगाया कि मंत्री उनकी कोई बात सुनने को तैयार नहीं है। बैठक में विधायकों की नाराजगी को देखकर सीएम भजनलाल ने इस मामले में उनकी मांगों को पूरा करवाने का आश्वासन दिया। सीएम भजनलाल विधायकों के साथ मीटिंग ऐसे समय पर कर रहे है जब राजस्थान में कैबिनेट में बदलाव की चर्चा काफी समय से हो रही है. ऐसे में विधायकों के साथ यह मीटिंग काफी अहम है. माना जा रहा है कि सीएम विधायकों से इस बारे में फीडबैक और चर्चा कर सकते हैं. इसमें मंत्रियों के कार्य को लेकर भी फीडबैक हो सकता है. क्योंकि कैबिनेट में बदलाव इसी आधार पर होने की चर्चा है. कैबिनेट में जिस मंत्री का फीडबैक नॉन-परफॉर्मिंग होगा. उनसे विभाग वापस लिया जा सकता है या बदला जा सकता है. ऐसे में विधायकों से मीटिंग काफी अहम होगी.