मालेगांव केस पर सीएम भजनलाल शर्मा का हमला, बोले- कांग्रेस ने ''हिंदू आतंकवाद'' शब्द गढ़कर सनातनियों को बदनाम किया

Thursday, Jul 31, 2025-07:16 PM (IST)

जयपुर। मालेगांव बम धमाका केस में सभी आरोपियों के बरी होने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति के तहत 'हिंदू आतंकवाद' जैसा भ्रामक और आपत्तिजनक शब्द गढ़ा, जिसका उद्देश्य हिंदू समाज, सनातन धर्म और साधु-संतों की छवि धूमिल करना था।

हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकते: सीएम शर्मा

मुख्यमंत्री शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा: “बुधवार को संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि हिंदू कभी आतंकी नहीं हो सकते, क्योंकि हिंदू धर्म की आत्मा वसुधैव कुटुंबकम् में निहित है, न कि हिंसा में।”

उन्होंने कहा कि मालेगांव ब्लास्ट केस में सभी आरोपियों का बरी होना इस बात की पुष्टि करता है और यह निर्णय हमारी न्याय प्रणाली की निष्पक्षता को दर्शाता है।

कांग्रेस की मानसिकता और वोट बैंक राजनीति पर वार

सीएम शर्मा ने आगे कहा कि यह ऐतिहासिक फैसला

  • 'सत्यमेव जयते' के सिद्धांत को स्थापित करता है

  • कांग्रेस की हिंदू-विरोधी मानसिकता को उजागर करता है

  • और यह दिखाता है कि हिंदू समाज को बदनाम करने का प्रयास राजनीतिक स्वार्थ से प्रेरित था

उन्होंने इसे सनातनियों के लिए गर्व का क्षण बताया और कहा कि अब यह सत्य प्रमाणित हो गया है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News