बाड़मेर पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: 28 लाख की संपत्ति फ्रीज
Friday, Sep 05, 2025-01:33 PM (IST)

बाड़मेर पुलिस की मादक पदार्थ तस्करों पर बड़ी कार्रवाई: 28 लाख की संपत्ति फ्रीज
जयपुर 5 सितंबर। बाड़मेर जिला पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ अपनी मुहिम जारी रखते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर चिमाराम जाट पुत्र जेरा राम निवासी मुकने का तला लीलसर की करीब 28.20 लाख रुपये की अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को फ्रीज कर दिया है। यह कार्रवाई एनडीपीएस एक्ट की धारा 68 एफ (2) के तहत सक्षम प्राधिकारी, एनडीपीएस एक्ट, नई दिल्ली, भारत सरकार के आदेश पर की गई है।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना के निर्देशानुसार चौहटन थानाधिकारी राजूराम के नेतृत्व में एक टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। चिमाराम, जो कि पुलिस थाना चौहटन का हार्डकोर और हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त था। पुलिस ने उसके द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई संपत्तियों की जानकारी जुटाई और सभी आवश्यक दस्तावेज तैयार कर सक्षम प्राधिकारी को प्रस्ताव भेजा। दस्तावेजों के सत्यापन के बाद 28.20 लाख रुपये की एक आवासीय संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश दिया गया, जिसका पालन करते हुए पुलिस ने गुरुवार को मुकने का तला, लीलसर गांव में स्थित उसके आवासीय भवन को फ्रीज कर दिया।
आपराधिक रिकॉर्ड
चिमाराम का एक लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ कुल 15 मामले दर्ज हैं, जिनमें 7 मादक पदार्थ तस्करी के, 3 आर्म्स एक्ट के और 5 मारपीट के मामले शामिल हैं। वह पहले एक लाख रुपये का इनामी अपराधी भी रह चुका है, जब वह मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में लंबे समय से फरार था।
एक सप्ताह में 5 करोड़ की संपत्ति फ्रीज
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई लगातार चल रही है। पिछले एक सप्ताह में जिला पुलिस ने 6 मादक पदार्थ तस्करों की करीब 5 करोड़ रुपये की संपत्ति को फ्रीज करने में सफलता हासिल की है।