एसीबी की बड़ी कार्रवाई: झुंझुनूं में सहकारी समिति व्यवस्थापक 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

Monday, Jan 12, 2026-07:02 PM (IST)

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए क्रय-विक्रय सहकारी समिति ढंढार, जिला झुंझुनूं में पदस्थापित व्यवस्थापक महिपाल सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर सोमवार को की गई।

 

एसीबी महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने बताया कि ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि आरोपी व्यवस्थापक किसानों से मूंग की एमएसपी पर तुलाई के बदले प्रति क्विंटल 300 रुपये रिश्वत मांग रहा था। परिवादी ने अपने पिता व अन्य परिचितों की करीब 100 क्विंटल मूंग की तुलाई करवाई थी, जिसके बदले आरोपी ने 30 हजार रुपये की रिश्वत तय की थी।

 

इसके अलावा आरोपी द्वारा प्रति किसान शपथ पत्र के नाम पर 5,000 रुपये अतिरिक्त रिश्वत की मांग भी की जा रही थी। शिकायत की गोपनीय जांच 5 जनवरी 2026 को की गई, जिसमें रिश्वत मांग की पुष्टि हुई।

 

इसके बाद 12 जनवरी को एसीबी झुंझुनूं इकाई ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए आरोपी को परिवादी से 30 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया। रिश्वत की राशि आरोपी की पहनी हुई जैकेट से बरामद की गई है। मौके पर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

 

एसीबी अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई किसानों के हितों की रक्षा और सरकारी योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम है। मामले में आरोपी से पूछताछ जारी है और यह भी जांच की जा रही है कि इस भ्रष्टाचार में अन्य लोग भी शामिल थे या नहीं।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News