समीर मोदी गिरफ्तार: ललित मोदी के भाई पर रेप और धमकी का केस, दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत

Friday, Sep 19, 2025-02:42 PM (IST)

नई दिल्ली। आईपीएल के पूर्व चेयरमैन और भगोड़े कारोबारी ललित मोदी के छोटे भाई समीर मोदी को दिल्ली पुलिस ने रेप और धमकी के केस में गिरफ्तार कर लिया है। समीर मोदी को गुरुवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया गया, जब वह यूरोप की बिजनेस ट्रिप से लौट रहे थे।

पीड़िता ने 10 सितंबर 2025 को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में FIR दर्ज कराई। महिला का आरोप है कि 2019 में फैशन और लाइफस्टाइल इंडस्ट्री में मौके देने के बहाने समीर मोदी ने संपर्क किया, और शादी का झूठा वादा करके कई बार उसका शोषण किया। विरोध करने पर महिला के अनुसार मारपीट और हत्या की धमकी भी दी गई।

समीर मोदी के वकीलों ने आरोपों को झूठा और ब्लैकमेलिंग का षड्यंत्र बताया। उनका दावा है कि महिला उनसे 50 करोड़ रुपए की मांग कर रही थी और 2019 से रिलेशनशिप में थी। वकील के अनुसार, पुलिस ने तथ्यों की जांच किए बिना जल्दबाजी में गिरफ्तारी की।

समीर मोदी पहले भी विवादों में रहे हैं। वे अपने पिता केके मोदी की 11,000 करोड़ की संपत्ति को लेकर परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कानूनी लड़ाई में शामिल रहे। अगस्त 2024 में उन्हें गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया के बोर्ड से हटा दिया गया था। भाई ललित मोदी पहले ही भारत से भागकर लंदन में रह रहे हैं। उनके खिलाफ IPL की नीलामी में गड़बड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग और FEMA उल्लंघन के आरोप हैं।  दिल्ली की अदालत ने समीर मोदी को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। अब देखना यह होगा कि हाई-प्रोफाइल कारोबारी परिवार का यह मामला किस दिशा में आगे बढ़ता है।

ललित मोदी और राजस्थान से नाता

उत्तर प्रदेश के मोदीनगर शहर का नाम ललित मोदी के पूर्वजों के व्यवसायी सफ़र से जुड़ा है। उनके परिवार ने टायर, चीनी और कपड़ों की फैक्ट्रियों के जरिए शहर में कारोबार केंद्र स्थापित किया।

ललित मोदी की असली पहचान राजस्थान में क्रिकेट प्रशासन से बनी। 1992 में पारिवारिक बिज़नेस शुरू करने के बाद, उन्होंने 1999 में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट में प्रशासनिक करियर की शुरुआत की।

राजस्थान में वसुंधरा राजे के मुख्यमंत्री बनने के बाद, उनके पिता और राजे परिवार की दोस्ती का लाभ उठाते हुए मोदी ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की अध्यक्षता हासिल की। 2005-2006 में वे जयपुर के रामबाग पैलेस होटल में रहते थे, पास में सवाई मान सिंह क्रिकेट स्टेडियम और ऑफिस होने की वजह से।

2008 में आईपीएल की शुरुआत के साथ मोदी ने राजनीतिक और व्यापारिक पकड़ मजबूत की। उनके ट्वीट्स और राजनीतिक संबंधों ने राजस्थान की राजनीति में भूचाल ला दिया।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News