जयपुर सांसद खेल महोत्सव का भव्य समापन 25 दिसंबर को, PM नरेंद्र मोदी करेंगे वर्चुअल संबोधन

Wednesday, Dec 24, 2025-01:07 PM (IST)

जयपुर । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हिट इंडिया फिट इंडिया थीम पर आयोजित जयपुर लोकसभा सांसद खेल महोत्सव का समापन 25 दिसंबर को सवाई मानसिंह स्टेडियम में एक भव्य समारोह के साथ होगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  खिलाड़ियों और लोगों को वर्चुअली संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी के विजेता खिलाडियों से बातचीत की संभावना है।  सांसद मंजू शर्मा ने बताया कि 25 दिसम्बर को  एसएमएस के इंडोर स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव के समापन कार्यक्रम में भारत के ख्यातनाम सिंगर  रविन्द्र उपाध्याय अपने बैंड के साथ  गानों की शानदार प्रस्तुतियां देंगे। सुबह 10 बजे शुरु होने वाले इस कार्यक्रम में विजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफियां और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा। 

हर आयु वर्ग के लोग हुए खेलों में शामिल, निखर कर सामने आई खेल प्रतिभाएं
सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि इस महोत्सव  के दौरान   बच्चे, युवा ,बालिक-बालिकाओं के साथ साथ 11 से 60 साल तक की उम्र के हर वर्ग के खिलाड़ी एवं लोगों ने खेलों में शामिल होकर यह जता दिया कि वे किसी से कम नहीं है। यदि अवसर मिले तो वे देश विदेश में भारत का नाम रोशन कर सकते हैं। इन खेलों के दौरान बड़ी संख्या में ऐसी खेल प्रतिभाएँ भी निखर कर सामने आई जो अभी तक घर और गली मोहल्ले से बाहर नहीं आ पाई थी। इन प्रतिभाओं को अब खेल प्राधिकरण के जरिए ट्रेनिंग देकर खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाया जाएगा। क्रिकेट, फुटबॉल, कबड्डी, खो खो सहित विभिन्न खेलों के फाइनल मैच हुए। बची हुई सभी टीमों के फाइनल मैच होंगे। इस खेल महोत्सव में  जयपुर लोकसभा के करीब 80 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया था।

पारम्परिक खेलों के प्रति रुझान 
सांसद खेल महत्व  खो खो , कबड्डी , सतोलिया, रस्साकशी जैसे  पारम्परिक खेलों के प्रति भी लोगों का रुझान सामने आया। जयपुर शहर का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा जहां से लोग खेलने के लिए मैदान में नहीं आए।


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News