मनरेगा को लेकर बोली कांग्रेस सांसद रंजिता रंजन- मोदी सरकार ने काम का अधिकार छीना

Monday, Dec 22, 2025-06:46 PM (IST)

कांग्रेस सांसद रंजिता रंजन ने केंद्र सरकार पर तंज कसा। रंजिता रंजन ने कहा कि मोदी सरकार ने “सुधार” के नाम पर लोकसभा में एक और बिल पास करके दुनिया की सबसे बड़ी रोज़गार गारंटी स्कीम – मनरेगा को खत्म कर दिया है। यह महात्मा गांधी की सोच को खत्म करने और सबसे गरीब भारतीयों से काम का अधिकार छीनने की जान-बूझकर की गई कोशिश है। मनरेगा गांधीजी के ग्राम स्वराज, काम की गरिमा  और डिसेंट्रलाइज़्ड डेवलपमेंट के सपने का जीता-जागता उदाहरण है, लेकिन इस सरकार ने न सिर्फ़ उनका नाम हटा  दिया है, बल्कि12 करोड़ NREGA मज़दूरों के अधिकारों को भी बेरहमी से कुचला है। दो दशकों से, NREGA करोड़ों ग्रामीण परिवारों के लिए लाइफ़लाइन रहा है और COVID-19 महामारी के दौरान आर्थिक सुरक्षा के तौर पर ज़रूरी साबित हुआ है। 

रंजिता रंजन  2014 से, PM मोदी मनरेगा के बहुत ख़िलाफ़ रहे हैं। उन्होंने इसे “कांग्रेस की नाकामी की जीती-जागती निशानी” कहा था। पिछले 11 सालों में, मोदी सरकार ने MNREGS को सिस्टमैटिक तरीके से कमज़ोर किया है, और उसमें तोड़फोड़ की है, बजट में कटौती करने से लेकर राज्यों से कानूनी तौर पर ज़रूरी फंड रोकने, जॉब कार्ड हटाने और आधार-बेस्ड पेमेंट की मजबूरी के ज़रिए लगभग सात करोड़ मज़दूरों को बाहर करने तक। इस जानबूझकर किए गए दबाव के नतीजे में, पिछले पाँच सालों में मनरेगा हर साल मुश्किल से 50-55 दिन काम देने तक सिमट गया है। 

रंजिता रंजन ने आगे कहा कि यह कदम महात्मा गांधी के आदर्शों का सीधा अपमान है और ग्रामीण रोज़गार पर खुली जंग का ऐलान है। रिकॉर्ड बेरोज़गारी से भारत के युवाओ को तबाह करने के बाद, मोदी सरकार अब गरीब ग्रामीण परिवारों की बची हुई आखिरी आर्थिक सुरक्षा को निशाना बना रही है । हम सड़क से लेकर संसद तक, हर मंच पर इस जन-विरोधी, मज़दूर-विरोधी और फ़ेडरल-विरोधी हमले का विरोध करेंगे। 

 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News