झुंझुनूं पहुंचे राजेंद्र राठौड़, बोले- पानी के नाम पर कांग्रेस ने सिर्फ राजनीतिक रोटियां सेंकी
Saturday, Apr 19, 2025-04:34 PM (IST)

झुंझुनूं। राजस्थान विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने शनिवार को पूर्व प्रधान पंचायत समिति अलसीसर गिरधारीलाल खीचड़ द्वारा झुंझुनूं के रायमाता मंदिर प्रांगण, गांगियासर में आयोजित अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे गर्व है मैं शेखावाटी की उस धरती से हूं, जहां बच्चा जिगर में बारूद लेकर पैदा होता है। जहां माताएं अपने लालों को देश के नाम कर देती हैं। जहां युवा शिक्षा,संघर्ष और संस्कारों में अग्रणी हैं। इस धरती की सेवा करना ही मेरी साधना रही है। यहां के हर गांव-हर ढाणी के हर घर में कोई ना कोई शहीद मिलेगा। देश की आन-बान-शान के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का जज़्बा शेखावाटी में ही विद्यमान है। इसलिए झुंझनूं को वीरों की धरती कहा जाता है। चाहे 1962 का भारत-चीन युद्ध हो, 1965 का भारत-पाक युद्ध हो या कारगिल युद्ध, इन सभी संघर्षों में झुंझुनूं के वीरों का साहस अद्वितीय रहा है। यही कारण है कि अब तक जिले के 485 से अधिक सैनिक शहीद हो चुके हैं। अभिनंदन की असली हकदार झुंझुनूं की जनता है, जिसने हजारों वीर सैनिकों को मातृभूमि की रक्षा में समर्पित किया और सम्मान की लहर को कभी झुकने नहीं दिया।
राठौड़ ने कहा कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने कभी भी पानी की चिंता नहीं की। उन्होंने पानी के नाम पर सिर्फ राजनीति रोटियों को सेंका है। हमारी डबल इंजन की सरकार ने जनता की इस चिंता को हल कर उसे मुकाम पर पहुंचाया है और स्व. भैरोसिंह शेखावत जी के 30 साल पूर्व किए गए समझौते को साकार करने का संकल्प लिया। इसी क्रम में पिलानी में आयोजित हो रही अपर यमुना रिवर बोर्ड की मीटिंग में हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अधिकारी मौजूद रहेंगे। यह बैठक डबल इंजन की सरकार का ही कमाल है। केन्द्र सरकार, राजस्थान व हरियाणा सरकार के मध्य 33 हजार करोड़ की संय़ुक्त डीपीआर से शेखावाटी की प्यासी धरती को इसी सरकार में 54 हजार 400 करोड़ लीटर यमुना का पानी मिलेगा। इससे शेखावाटी की तक्कदीर और तस्वीर दोनों ही बदल जाएगी।
राठौड़ ने कहा कि एक पेड़ मां के नाम अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पर्यावरण के प्रति जागरूकता एवं बेहतर पृथ्वी के निर्माण में सतत विकास के योगदान के लिए उनकी प्रतिबद्धता को दिखाता है। आइए हम सभी माननीय मोदी जी के संकल्पों को आगे बढ़ाते हुए आगामी 1 वर्ष में हर कार्यकर्ता कम से कम 100 पेड़ लगाने, शेखावाटी में सामाजिक बुराई बाल विवाह व भ्रूण हत्या को रोकने, बेटियों को शिक्षित कराने, गौचर भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने, प्राकृतिक जल स्रोतों जोहड़, बावड़ी जो गांव में बनी है उसके संरक्षण का संकल्प लें। ये सभी संकल्प मजबूत दृढ़शक्ति से ही संभव है और झुंझुनूं की माटी में संकल्प शक्ति की कोई भी कमी नहीं है।
राठौड़ ने कहा कि हम सभी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भाजपा के सदस्य हैं। हमारी पार्टी में सबसे बड़ा सम्मान पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया जाता है। हम सभी पंच निष्ठाओं के प्रति प्रतिबद्ध होकर पार्टी से जुड़े हैं, नीतियों के प्रति समर्पित हैं और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे हैं। भाजपा एक ऐसी राजनीतिक पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता भी उच्चतम पदों तक पहुंच सकता है। एक चाय बेचने वाले पार्टी के कार्यकर्ता आज देश के प्रधानमंत्री हैं। भाजपा का मूल आधार उसके कार्यकर्ता हैं। यह भारतीय जनता पार्टी ही है जिसने जमीनी स्तर के कार्यकर्ता को राजस्थान प्रदेश की जिम्मेदारी सौंपी और हमें भजनलाल जैसे मुख्यमंत्री मिले।
राठौड़ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार का कमाल देखिए हमारे मुख्यमंत्री ने जाति और धर्म के भेद को मिटाकर चाहे वह किसी संप्रदाय या जाति का हो उनके घरों में 450 रुपए में सिलेंडर भेजा। किसान सम्मान निधि को 6 हजार रुपए से बढ़ाकर 9 हजार रुपए और गेंहू की एमएसपी पर 150 रुपए की बढ़ोतरी कर अन्नदाताओं का सम्मान बढ़ाया। याद करिए जब भाजपा संकल्प यात्रा लेकर हम यहां आए थे, तो हमनें कहा था कि सबको पीने का पानी और बिजली मुहैया कराई जाएगी जबकि तत्कालीन कांग्रेस सरकार के समय में शेखावाटी अंधेरे में डूबी हुई थी और प्यासा राजस्थान लूट रहा था।
राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास ही देश का कल्याण का मार्ग प्रश्स्त करेगा। इसके लिए मैं निवेदन करने आया हूं कि आगामी दिनों में कांग्रेस शहर और गांव की सरकार को जाति और संप्रदाय के आधार पर बांटने का प्रयास करेंगी। जाति के आधार पर किसान की ताकत को बांटने वाले तत्कालीन कांग्रेस सरकार के लोग सिर्फ बांटने की राजनीति करते हैं। भाजपा के कार्यकाल में उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। पूर्व की कांग्रेस सरकार, जो लूट और झूठ पर आधारित थी वह समाप्त हो चुकी है। इस बार गांव और नगर की सरकार का गठन होगा। इस दौरान हम सभी को सतर्क रहना होगा। हमारी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन वाली सरकार राजस्थान के विकास को आधार बनाकर निरंतर आगे बढ़ रही है। वह प्रदेश और प्रदेशवासियों की सेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को समझती है और प्रदेश की समृद्धि व प्रदेशवासियों की उन्नति में विश्वास रखती है।