राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मिले राजस्थान हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश, शपथ से पूर्व की शिष्टाचार भेंट

Monday, Jul 21, 2025-05:03 PM (IST)

राजस्थान उच्च न्यायालय के नव-नियुक्त मुख्य न्यायाधीश श्रीराम कलपाती राजेन्द्रन ने सोमवार को जयपुर स्थित राजभवन में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। यह भेंट उनके औपचारिक शपथ ग्रहण से पूर्व एक शिष्टाचार भेंट के रूप में की गई थी।

राजभवन के सभागार में हुई इस मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने राजेन्द्रन का राजस्थान में स्वागत किया और उन्हें न्यायिक पद की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं। राज्यपाल बागडे ने विश्वास जताया कि राजेन्द्रन अपने अनुभव, ज्ञान और न्यायिक दृष्टिकोण से राजस्थान की न्याय प्रणाली को और अधिक सशक्त बनाएंगे। इस दौरान दोनों के बीच न्यायपालिका की भूमिका, संविधान की गरिमा, राज्यहित में निष्पक्ष न्यायिक प्रक्रिया और आमजन की न्याय तक पहुंच को लेकर विचार-विमर्श भी हुआ। राम कलपाती राजेन्द्रन को हाल ही में भारत के राष्ट्रपति द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। वे इससे पूर्व मद्रास उच्च न्यायालय में वरिष्ठ न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे और देश की विभिन्न न्यायिक संस्थाओं में उनकी सेवाओं को सराहा गया है।

राजेन्द्रन के नेतृत्व में राज्य की न्यायिक व्यवस्था में पारदर्शिता, समयबद्ध निर्णय और जनविश्वास बढ़ाने की दिशा में अहम सुधारों की अपेक्षा की जा रही है। उनका शपथ ग्रहण समारोह आगामी दिनों में राजस्थान उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्य के कई वरिष्ठ अधिकारी, न्यायमूर्तिगण और गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News