राधा मोहन दास का बड़ा बयान कहा हम चौरासी में देशद्रोहियों के खिलाफ जंग लड़ रहे
Sunday, Nov 24, 2024-07:42 PM (IST)
राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव परिणाम के बीच बीजेपी के प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने सचिन पायलट को "फर्जी", हनुमान बेनीवाल को "चूहा" और नरेश मीणा को "लंपट" कहकर सियासी माहौल गरमा दिया है। अग्रवाल के इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में हलचल मच गई है।
उपचुनाव में बीजेपी ने 7 में से 5 सीटों पर शानदार जीत हासिल की। खींवसर सीट, जो RLP नेता हनुमान बेनीवाल का गढ़ मानी जाती थी, वहां से बीजेपी ने बड़ी जीत दर्ज की। RLP, जो पिछले 16 वर्षों से इस सीट पर जीतती आ रही थी, अब राजस्थान से अपना अस्तित्व खो चुकी है।
'फर्जी नेता खुद को बताते है लोकप्रिय':
बीजेपी की जीत पर बोलते हुए अग्रवाल ने सचिन पायलट पर निशाना साधा और कहा, “दौसा के चुनाव में एक फर्जी नेता, जो खुद को राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता बताता है, 2023 में 51,000 वोटों से हमें हराया था। लेकिन आज, हमारे नेताओं के नेतृत्व में, हमने उसे लगभग हर दिया है।”
'हमारी गलती चूहे को बना दिया था शेर':
खींवसर में जीत पर अग्रवाल ने कहा, “यहां तीसरी मथा चलती थी। हमने एक चूहे को पालकर शेर बना दिया था। खींवसर की जनता का धन्यवाद, जिन्होंने उसे वापस चूहा बना दिया। यह जीत ऐतिहासिक है, क्योंकि बीजेपी ने कांग्रेस और RLP दोनों से अधिक वोटों से जीत दर्ज की है।”
'कानून के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं':
देवली-उनियारा सीट पर हार के बाद नरेश मीणा पर निशाना साधते हुए अग्रवाल ने कहा, “एक लंपट निर्दलीय विधायक ने कानून के साथ खिलवाड़ किया। मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि कानून व्यवस्था बहाल हो। जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे सबक सिखाया जाएगा।”
बीजेपी प्रभारी के इन बयानों से जहां पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं, वहीं विपक्ष ने इसे भड़काऊ और अपमानजनक करार दिया है। यह बयान आने वाले समय में राजस्थान की राजनीति में बड़ा मुद्दा बन सकता है।