अदालत ने कन्हैयालाल हत्याकांड के एक और आरोपी को 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड में भेजा

7/06/2022 7:37:43 PM

जयपुर, छह जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड में गिरफ्तार एक और आरोपी को बुधवार को यहां विशेष अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे 12 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर एनआईए को भेज दिया।

एनआईए की टीम ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आरोपी वसीम अली को यहां विशेष नामित अदालत में पेश किया।

विशेष लोक अभियोजक टी पी शर्मा ने बताया, "मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने वसीम अली को 12 जुलाई तक एनआईए की रिमांड में भेज दिया।"
सूत्रों ने बताया कि वसीम अली को कन्हैया की दुकान की साजिश रचने और रेकी करने के आरोप में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था।

उल्लेखनीय है कि इस हत्याकांड में मुख्य आरोपी रियाज अख्तरी और गौस मोहम्मद को घटना के कुछ घंटे बाद ही पिछले मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News