शाह के जयपुर दौरे की तैयारियों को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक

Saturday, Nov 27, 2021-08:55 PM (IST)

जयपुर, 27 नवंबर (भाषा) भाजपा पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को यहां हुई जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के पांच दिसंबर के जयपुर दौरे को लेकर लेकर चर्चा की गई।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां व प्रदेश के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिये।

पूनियां ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अमित शाह का व्यक्तित्व इतना विराट है कि जिनको देखने-सुनने के लिए देशभर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं और इसी तरह राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं तथा आमजन का जनसैलाब उमडे़गा।
उन्होंने कहा कि अमित शाह के जयपुर दौरे एवं उनके संबोधन से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा और नई ऊर्जा का संचार होगा।

उल्लेखनीय है कि अमित शाह पांच दिसंबर को जयपुर में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News