पत्थरबाजी और चेन पुलिंग पर सख्ती, RPF ने सरपंचों-पार्षदों के साथ की अहम बैठक

Saturday, Dec 20, 2025-07:35 PM (IST)

रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सवाईमाधोपुर की ओर से ट्रेनों पर हो रही पत्थरबाजी और अनावश्यक चेन पुलिंग की घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में रेलवे स्टेशन के आसपास के वार्ड पार्षदों और ग्राम सरपंचों को आमंत्रित कर इन घटनाओं के कारणों और समाधान पर चर्चा की गई।

बैठक की अध्यक्षता सहायक सुरक्षा आयुक्त (एएससी) ओमप्रकाश रावत ने की। उन्होंने बताया कि रेलगाड़ियों पर पत्थर फेंकना या ट्रेन की सुरक्षा से खिलवाड़ करना भारतीय रेल अधिनियम, 1989 के तहत गंभीर अपराध है। बीते समय में पत्थरबाजी की घटनाओं में यात्रियों के घायल होने और ट्रेनों की खिड़कियों को नुकसान पहुंचने के मामले सामने आए हैं। वहीं बिना किसी कारण चेन पुलिंग करना भी दंडनीय अपराध है, जिसमें छह माह तक की सजा का प्रावधान है।

एएससी रावत ने कहा कि इस तरह की घटनाएं न केवल यात्रियों की जान को खतरे में डालती हैं, बल्कि ट्रेनों की समय-सारिणी को भी प्रभावित करती हैं। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को इसके दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करें।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि रेलवे ट्रैक के आसपास कुछ नशेड़ी गिरोह सक्रिय रहते हैं, जो शाम के समय पत्थरबाजी, मोबाइल छीनने जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके अलावा कुछ विद्यार्थी और युवा बिना टिकट यात्रा करने के लिए चेन पुलिंग का सहारा लेते हैं। इस पर जनप्रतिनिधियों ने अपने क्षेत्रों में युवाओं और आमजन को जागरूक करने का भरोसा दिलाया।

बैठक में यह सुझाव भी दिया गया कि मंदिरों और मस्जिदों से अनाउंसमेंट कराकर लोगों से ऐसी गतिविधियों से दूर रहने की अपील की जाए। आरपीएफ ने इन इलाकों में नियमित गश्त बढ़ाने, शाम के समय विशेष निगरानी रखने और जरूरत पड़ने पर अचानक रेड करने का आश्वासन दिया।

इसके साथ ही स्टेशन परिसर में गौरव पथ के नाम पर स्वीकृत भूमि पर हो रहे अतिक्रमण और रेलवे दीवार तोड़कर किए जा रहे अवैध व्यवसाय का मुद्दा भी उठाया गया। एएससी ओमप्रकाश रावत ने इन बिंदुओं को गंभीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराने और आवश्यक कार्रवाई करवाने का भरोसा दिलाया। बैठक में आरपीएफ निरीक्षक मान सिंह, उप निरीक्षक मनोज कुमार, उप क्षेत्रीय अधिकारी आशाराम मीणा सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News