जयपुर में मेट्रो के साथ 5 प्रमुख मार्ग बने TOD कॉरिडोर, JDA का बड़ा फैसला

Thursday, Dec 18, 2025-08:27 PM (IST)

जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देने और सुनियोजित शहरी विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। मेट्रो लाइन के साथ स्थित शहर के पांच प्रमुख मार्गों को ट्रांजिट-ओरिएंटेड डेवलपमेंट (TOD) कॉरिडोर घोषित किया गया है।

जयपुर विकास आयुक्त आनंदी ने बताया कि यह निर्णय राज्य सरकार द्वारा 10 दिसंबर 2025 को अधिसूचित ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट पॉलिसी-2025 एवं मास्टर डेवलपमेंट प्लान-2025 के प्रावधानों के तहत लिया गया है। यह पहल मुख्यमंत्री एवं नगरीय विकास मंत्री के कुशल नेतृत्व एवं निर्देशन में की गई है।

ये 5 मार्ग घोषित किए गए TOD कॉरिडोर 

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा घोषित किए गए नए TOD कॉरिडोर और उनकी लंबाई इस प्रकार है।

·         वीर तेजा जी सर्कल से पंडित टी.एन. मिश्रा मार्ग जंक्शन – 1.4 किमी

·         पंडित टी.एन. मिश्रा मार्ग जंक्शन से भारत आश्रम मार्ग जंक्शन – 1.5 किमी

·         भारत आश्रम मार्ग जंक्शन से जनपथ मार्ग जंक्शन – 1.1 किमी

·         जनपथ मार्ग जंक्शन से ईएसआई (ESI) रोड जंक्शन – 1.6 किमी

·         ईएसआई (ESI) रोड जंक्शन से टैंक रोड जंक्शन – 1.3 किमी

TOD कॉरिडोर का उद्देश्य 

इन कॉरिडोर को घोषित करने का मुख्य उद्देश्य मेट्रो स्टेशनों के आसपास कॉम्पैक्ट, मिश्रित उपयोग और उच्च घनत्व वाले विकास को प्रोत्साहित करना है। इससे आम नागरिकों को मेट्रो स्टेशनों के पैदल चलने योग्य दायरे में रहने, काम करने और दैनिक सुविधाएं प्राप्त करने में आसानी होगी। JDA के अनुसार, इस पहल से निजी वाहनों पर निर्भरता कम होगी, सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और जयपुर में संतुलित एवं सतत शहरी विकास को गति मिलेगी।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News