राजस्थान में औद्योगिक विकास की नई दिशा : कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने की बड़ी घोषणाएं

Friday, Jul 11, 2025-05:09 PM (IST)

औद्योगिक प्रगति को नई दिशा: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा - राजस्थान में बनेंगे मॉडल इंडस्ट्रियल पार्क
औद्योगिक विकास के लिए RIICO से Zero Tax का संकल्प: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
इंडस्ट्री की नई परिभाषा में शामिल होगा होटल सेक्टर भी: कर्नल राज्यवर्धन राठौड़
जोधपुर को विश्वस्तरीय औद्योगिक हब बनाने के लिए ‘सरकार-उद्योग-प्रशासन’ की त्रिस्तरीय भागीदारी ज़रूरी: राठौड़

 

जयपुर, 11 जुलाई 2025 । राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज जोधपुर में उद्योग विभाग एवं स्थानीय उद्यमियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में राजस्थान को औद्योगिक प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए कई अहम निर्णयों की घोषणा की गई। कर्नल राठौड़ ने कहा, “राजस्थान में Circular Economy को आधार बनाकर एक नई औद्योगिक क्रांति की शुरुआत की जाएगी। इससे संसाधनों का दोबारा उपयोग बढ़ेगा और उद्योगों को पर्यावरण के अनुकूल विकास का मार्ग मिलेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में आधुनिक मॉडल इंडस्ट्रियल पार्क विकसित किए जाएंगे, जो विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होंगे। ये पार्क न केवल निवेश को आकर्षित करेंगे, बल्कि युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी प्रदान करेंगे।

बैठक में उन्होंने एक ऐतिहासिक संकल्प की भी घोषणा की -कहा, “हमारा विजन है कि RIICO से Zero Tax लिया जाए और पूरा फंड औद्योगिक सुविधाओं के विकास में खर्च किया जाए। यह नीतिगत बदलाव राज्य के उद्योगों को और अधिक सक्षम बनाएगा।”

कर्नल राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में “नीतिगत विषय सरकार की ज़िम्मेदारी हैं और राज्य सरकार इसके समाधान के लिए प्रतिबद्ध है।

यह सब निर्णय राजस्थान को Ease of Doing Business में अग्रणी बनाने की दिशा में ठोस कदम हैं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि सरकार उद्योग, प्रशासन और निवेशकों के त्रिकोणीय सहयोग से एक “नया औद्योगिक राजस्थान” गढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है।


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News