जनसंवाद कार्यक्रम में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ बोले – हर घर तक पहुंचेगा विकास, युवाओं को मिलेगा खेलों से नया मंच
Friday, Aug 29, 2025-04:11 PM (IST)

राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं झोटवाड़ा विधायक कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने अपने कार्यालय में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में क्षेत्र की जनता से सीधी मुलाकात की। इस दौरान स्थानीय लोगों ने विकास कार्यों पर अपने सुझाव रखे और मंत्री ने जनता की हर बात गंभीरता से सुनी।
जनता ने सड़कों के लिए जताया आभार
जनसंवाद में सबसे ज्यादा चर्चा सड़क निर्माण, पेयजल आपूर्ति, शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं को लेकर हुई। लोगों ने कहा कि नई सड़कों और मरम्मत कार्यों से अब आवागमन में आसानी हो रही है और समय की बचत हो रही है।
खेल सुविधाओं पर विशेष जोर
कर्नल राठौड़ ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को खेलों के जरिए नया मंच देने के लिए आधुनिक सुविधाओं से युक्त खेल मैदान और स्टेडियम विकसित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सरकार का लक्ष्य है कि खेलों से जुड़े सपनों को साकार किया जाए और युवा अपनी प्रतिभा को बड़े स्तर पर दिखा सकें।
विकास होगा घर-घर तक
मंत्री ने भरोसा दिलाया कि जनता का हर सपना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा – “हर घर तक विकास पहुँचाना और हर नागरिक की समस्या का समाधान करना ही मेरा संकल्प है।”