उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने रेल मंत्री से की भेंट, राजस्थान के लिए नई पर्यटक ट्रेन का आग्रह
Friday, Aug 22, 2025-04:44 PM (IST)

नई दिल्ली - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने दिल्ली से बीकानेर के बीच शुरू की गई वंदे भारत एक्सप्रेस और प्रदेश में चल रही विभिन्न रेल परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार का आभार प्रकट किया।
मुलाकात के दौरान, दिया कुमारी ने रेल मंत्री से राजस्थान के गौरव 'पैलेस ऑन व्हील्स' ट्रेन के ठहराव को और अधिक शहरों तक बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इससे इसकी कनेक्टिविटी बेहतर होगी और अधिक पर्यटक राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से जुड़ सकेंगे।
इसके साथ ही, उन्होंने पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से एक नई पर्यटक ट्रेन को भी स्वीकृति देने का अनुरोध किया। यह नई ट्रेन 'महाराजा एक्सप्रेस' और 'पैलेस ऑन व्हील्स' की तर्ज पर चलाई जाएगी।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि एक नई पर्यटक ट्रेन के माध्यम से राजस्थान के पर्यटन को अभूतपूर्व बढ़ावा मिलेगा। यह पहल न केवल पर्यटकों को आकर्षित करेगी बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोजगार और आजीविका के नए अवसर भी पैदा करेगी।