नई दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा और पीयूष गोयल की मुलाकात, राजस्थान के औद्योगिक विकास पर हुई विस्तृत चर्चा

Thursday, Aug 21, 2025-12:40 PM (IST)

नई दिल्ली/जयपुर । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से शिष्टाचार भेंट कर राजस्थान के औद्योगिक विकास पर विस्तृत चर्चा की। 

मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को प्रदेश में औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए जारी की गई विभिन्न नीतियों के बारे में जानकारी दी एवं उद्योगों के चहुंमुखी विकास के लिए उठाए गए महत्वपूर्ण निर्णयों से भी अवगत कराया। उन्होंने राजस्थान में औद्योगिक निवेश को बढ़ाने एवं रोजगार सृजन को लेकर किये गए प्रयासों पर भी चर्चा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पीयूष गोयल को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट के तहत किए गए 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए की जा रही निरंतर मॉनिटरिंग के परिणामों की जानकारी दी। उन्होंने इस समिट के तहत विभिन्न उद्योग क्षेत्रों के एमओयू की हो रही ग्राउंड ब्रेकिंग के बारे में भी बताया।
 


Content Editor

Kuldeep Kundara

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News