विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले पर हुआ हमला, तोड़े कारों की शीशे!

Monday, Nov 20, 2023-06:29 PM (IST)

भरतपुर। भरतपुर के सेवक थाना इलाके में प्रचार के दौरान विधायक जोगिंदर सिंह अवाना के काफिले पर हमले की खबर सामने आई हैं। जोगिंदर सिंह अवाना ने मामले को लेकर पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई हैं। अवाना का आरोप हैं कि कुछ ग्रामीणों ने उनके काफिले पर हमला कर दिया, जिसमें काफिले में चल रही गाड़ियों के शीशे टूट गए। जोगिंदर सिंह अवाना का कहना है कि कई इलाकों में ग्रामीण चाहते हैं कि वह चुनाव प्रचार के लिए उनके गांव में न आए, मगर बावजूद जब वे पहुंचे तो विरोध स्वरूप उनके काफी पर हमला कर दिया। 

अवाना ने कहा कि सेवक पंचायत समिति के लगभग 21 गांव में जनसंपर्क करना था। इसके लिए कंजौली लाइन से शुरुआत की और उसके बाद कासोदा गांव और अनीपुर गांव गए जैसे ही हम कासोदा गांव पहुंचे तो वहां कुछ लोग बाइक लेकर खड़े हुए थे और उन्होंने काफी पर हमला बोल दिया। अवाना ने कहा कि अनिलपुर गांव में  स्वागत समारोह आयोजित किया गया था, मगर जैसे ही हमने गाड़ी आगे बढ़ाई तो जो गाड़ियां पीछे चल रही थी, उन पर लोगों ने हमला कर दिया गाड़ियों के शीशे तोड़ डालें। अवाना का यह भी कहना हैं कि इस दौरान लगभग तीन राउंड फायरिंग भी हुई। बता दें कि फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं। 


Content Editor

Afjal Khan

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News