भजन कीर्तन करते 300 लोगों के बीच घुसी कार, थार पर लगा था विधायक का स्टीकर

Friday, Jan 03, 2025-03:46 PM (IST)

जयपुर में सिख समाज के नगर-कीर्तन के दौरान एक थार गाड़ी अनियंत्रित होकर भीड़ में जा घुसी, जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल हैं। घटना के बाद नाराज भीड़ ने गाड़ी पर हमला कर उसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। 

आरोपी चालक नाबालिग, पुलिसकर्मी का बेटा 

पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में ले लिया है, जो नाबालिग बताया जा रहा है और एक पुलिसकर्मी का बेटा है। गाड़ी पर विधायक का स्टीकर लगा हुआ था। पुलिस रिकॉर्ड से पता चला है कि इस गाड़ी का पहले भी चार बार ओवरस्पीडिंग के लिए चालान हो चुका है। 

आखिर कब हुई ये घटना 

यह हादसा गुरुवार रात करीब 8:30 बजे जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र के राजापार्क इलाके में हुआ। पंचवटी सर्किल के पास सिख समाज का नगर-कीर्तन चल रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार में आ रही थार गाड़ी को पुलिसकर्मियों ने रुकने का संकेत दिया, लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोकी और लोगों को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गया।

मौजूदा भीड़ ने रुकवाई गाड़ी 

करीब 100 मीटर आगे जाकर गुस्साई भीड़ ने गाड़ी को रोक लिया। गाड़ी रुकते ही उसमें से चार लड़के बाहर निकलकर भागने लगे। लोगों ने चालक को पकड़ लिया, लेकिन बाकी तीन युवक भागने में सफल हो गए। 

मौजूदा भीड़ ने किरा विरोध-प्रदर्शन 

हादसे में घायल गुरमीत सिंह (45) नगर-कीर्तन में पैदल चल रहे थे। उनके अलावा एक महिला और बच्ची समेत तीन अन्य लोग भी घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद सिख समाज के लोगों ने पंचवटी सर्किल पर जाम लगा दिया और आदर्श नगर थाने का घेराव किया। पुलिस ने नाबालिग चालक को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ।

आयोजित नगर-किर्तन में 300 लोग थे शामिल 

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात सेठी कॉलोनी गुरुद्वारे से गुरु गोविंद सिंह पार्क तक नगर-कीर्तन का आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 300 लोग शामिल थे। आदर्श नगर थानाधिकारी धर्म सिंह ने बताया कि आरोपी चालक के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने और दुर्घटना के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी का पिता पुलिस लाइन में पदस्थ है।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News