पाठ्यक्रम में बदलाव को लेकर बोले केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी- ''''हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर रखा गया''''

Friday, Jan 10, 2025-03:46 PM (IST)

 

जोधपुर, 10 जनवरी 2025 । केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी आज एक कार्यक्रम ने शिरकत करने के लिए जोधपुर पहुंचे, जोधपुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा के ऊपर बहुत जरूरी है ध्यान देने की, हमारे शिक्षक संघ राष्ट्रीय स्तर पर काम कर रहा है । नई शिक्षा नीति पर इस राष्ट्रता भावना प्रबल होगी । आज इस दो दिवसीय अधिवेशन में चिंतन मनन होगा । पूरे प्रांत भर के शिक्षक आए हुए हैं और शिक्षा के ऊपर और कार्य होंगे । देश की एकता और अखंडता के लिए इस अधिवेशन में चिंतन मनन होगा ।

वहीं पाठ्यक्रम में बदलाव होना चाहिए ? 
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि पाठ्यक्रम में जरूर बदलाव होना चाहिए, हमारे इतिहास को तोड़ मरोड़ कर रखा गया है । वास्तव में हमारा जो मूल इतिहास है, वह अभी भी छुपा हुआ है । कई तरह के इतिहास को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया है, इसलिए इस शिक्षा नीति के तहत आमूल चूल परिवर्तन करके नई शिक्षा नीति पर जोर दिया जा रहा है । हजारों साल पहले ऐसी शिक्षा पद्धति थी, जिससे रोजगार प्रस्तुत शिक्षा दी जाती थी ।‌ 

अभी साइन थिटा कोस थीटा बच्चों के काम नहीं आ रहे हैं ?
इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सच्चाई है नालंदा तक्षशिला विश्वविद्यालय इसका साक्षात प्रमाण है, पूरे दुनिया में शिक्षा के क्षेत्र में हमारा देश आगे बढ़ रहा था, पिछले कालखंड में हमारे शिक्षा नीति को तहस-नहस करके चले गए । शिक्षा नीति को बर्बाद कर दिया और हमारी शिक्षा नीति पर कुठारागत किया । इसमें बहुत कुछ परिवर्तन करने की जरूरत है, शिक्षा ऐसी होनी चाहिए जो स्वराज मुख हो, जो रोजगार दे, इस तरह की शिक्षा होनी चाहिए । इस पर हमारे शिक्षक संघ कम कर रहे हैं ।

क्या यह सच्चाई है कि उस तरह के पाठ्यक्रम में जगह नहीं दी गई और बच्चे नहीं जान पा रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सच्चाई है कि हमारे महापुरुष जिन्होंने इस देश को आजाद कराने और संस्कृति को बचाए रखा । उनका कोई उल्लेख पाठ्यक्रम में नहीं है । जिन्होंने हंसते-हंसते प्राण दे दिए, उनका पाठ्यक्रम में उल्लेख नहीं है । उन इतिहासकारों को इतिहास में जोड़ना चाहिए और पता नहीं महान कौन है, उनको इतिहास में जगह दे दी गई । अब नई शिक्षा नीति आई है । उसमें से कुछ सुधार किया जाएगा और अमूल चूल परिवर्तन किया जाएगा

राजस्थान के किसान आंदोलन की राह वाले सवाल के जवाब पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से पहले जो कांग्रेस की सरकारी हुआ करती थी, वह हमेशा यह नारा देती थी कि गरीबी मिटाएंगे किसानों को संपन्न बनाएंगे, उन्होंने नारा तो दिया, लेकिन उन्होंने ना तो गरीबों को हटाया ना किसानों को संपन्न बनाया । कभी भी किस गांव गरीब की चिंता नहीं की । अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन लोगों की चिंता कर रहे हैं और एमएसपी भी ढाई गुना तीन गुना बढ़ी है । अगर इस तरह से पहले एमएसपी बढ़ती तो किसान आज कुछ और ही होता ।

वहीं कार्यक्रम में पहुंचने से पहले जोधपुर एयरपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का फूल मालाओं से पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के साथ कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी जोधपुर पहुंचे । उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मारवाड़ इन्टरनेशनल सेन्टर ऑडिटोरियम में आयोजित भारतीय राष्ट्रीय शैक्षणिक महासंघ राजस्थान के 63वें वार्षिक अधिवेशन में भाग लिया । इससे पहले जोधपुर एय़रपोर्ट पर उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से आपने देखा होगा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रधानमंत्री के विजन को लेकर हमारे मुख्यमंत्री संकल्पित है । 1 साल में जो कार्य हमारी सरकार ने किए हैं । वह बेहतरीन कार्य हुए हैं । निश्चित रूप से आम जनता के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए युवाओं के लिए रोजगार के साथ ही ERCP योजना के साथ ही गेहूं का समर्थन मूल्य तक के कार्य हमारी सरकार की ओर से किए गए और आने वाले साल में और बेहतरीन कार्य हमारी सरकार करेगी ।
 


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News