IIFA 2025: मरून कॉर्सेट साड़ी में करीना कपूर का अप्सरा लुक, रॉयल अंदाज में ढाया कहर!

Sunday, Mar 09, 2025-04:04 PM (IST)

Kareena Kapoor IIFA 2025 Look: इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) अवॉर्ड्स 2025 में करीना कपूर का एंट्री मोमेंट बेहद खास रहा। अपनी स्टाइलिश और ग्रेसफुल अपीयरेंस से उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। करीना ने मशहूर डिजाइनर तरुण तहिलियानी की मरून कॉर्सेट साड़ी पहनी, जिसमें उनका लुक बेहद रॉयल नजर आ रहा था।

PunjabKesari

Kareena Kapoor Latest Photos: करीना ने अपने आईफा लुक के लिए तरुण तहिलियानी की 2008 की ‘मॉडर्न इंडिया’ साड़ी को नए अंदाज में स्टाइल किया। प्री-ड्रेप्ड साटन-सिल्क साड़ी को जरदोजी कढ़ाई, गोल्डन बॉर्डर और सीक्विन वर्क से सजाया गया था, जिसने उनके पूरे लुक में चार चांद लगा दिए। करीना ने इस साड़ी के साथ सिल्क ओवरले भी कैरी किया, जिसमें बारीक बॉर्डर और ओपन-फ्रंट डिजाइन था, जो उनके लुक को और भी एलिगेंट बना रहा था।

PunjabKesari

उनके पूरे लुक की जान था स्ट्रक्चर्ड कॉर्सेट ब्लाउज, जिसमें जरदोजी डिटेलिंग, चौड़ा नेकलाइन और मजबूत स्ट्रैप्स थे। ब्लाउज के बैक में शीयर पैनल और रिबन टाईज़ का खूबसूरत इस्तेमाल किया गया था, जिसने लुक में बोल्डनेस और एलिगेंस का परफेक्ट बैलेंस क्रिएट किया।

PunjabKesari

करीना ने अपने आईफा लुक को एमराल्ड से जड़ी गोल्ड ज्वेलरी से एक्सेसराइज़ किया। उनका चोकर, बड़े ईयररिंग्स, स्टाइलिश कड़ा और रिंग्स पूरे लुक को एक शानदार टच दे रहे थे। मेकअप की बात करें तो करीना ने सटल लेकिन क्लासिक लुक अपनाया, जिससे उनका लुक और भी ग्रेसफुल लग रहा था।

PunjabKesari

इस लुक की खासियत सिर्फ स्टाइल स्टेटमेंट तक सीमित नहीं थी, बल्कि यह भारतीय फैशन के समृद्ध कल्चर को भी दर्शा रहा था। पारंपरिक जरदोजी कढ़ाई और आधुनिक डिजाइन्स के इस मेल ने करीना को रॉयल और ट्रेंडी लुक दिया। तरुण तहिलियानी हमेशा से इंडियन एस्थेटिक्स को मॉडर्न ट्विस्ट देने के लिए जाने जाते हैं, और करीना का यह आईफा लुक उनके सिग्नेचर स्टाइल का बेहतरीन उदाहरण था।

PunjabKesari

वाकई, करीना कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह स्टाइल और ग्रेस की क्वीन हैं। उनके इस रॉयल लुक ने फैशन और बॉलीवुड प्रेमियों को पूरी तरह से मंत्रमुग्ध कर दिया।

PunjabKesari

 

 


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News