एमयूजे में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकेथन 2025 हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले!

Monday, Dec 08, 2025-06:53 PM (IST)

 

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर में शुरू हुआ स्मार्ट इंडिया हैकेथन 2025 हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले

मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर (एमयूजे) में स्मार्ट इंडिया हैकेथन (SIH) 2025 – हार्डवेयर एडिशन का ग्रैंड फिनाले शुरू हो गया है। 8 से 12 दिसंबर तक आयोजित हो रहे इस राष्ट्रीय नवाचार आयोजन में देशभर से आए 120 छात्र इनोवेटर्स वास्तविक सामाजिक और औद्योगिक समस्याओं के समाधान विकसित कर रहे हैं।

देशभर के 120 युवा इनोवेटर्स एक मंच पर

इस वर्ष कुल 20 चयनित टीमों के छात्र एमयूजे पहुंचे हैं, जो विभिन्न राज्यों-तमिलनाडु, ओडिशा, नागालैंड, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और पुडुचेरी-का प्रतिनिधित्व करते हैं।
प्रतिभागियों में 41 महिला और 79 पुरुष इनोवेटर्स शामिल हैं। उनके साथ 26 फैकल्टी मेंटर्स भी मार्गदर्शन दे रहे हैं।

भारत का प्रमुख ओपन इनोवेशन मॉडल

स्मार्ट इंडिया हैकेथन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की परिकल्पना पर आधारित एक राष्ट्रीय नवाचार अभियान है, जो छात्रों को तकनीकी सोच, समस्या समाधान और नवाचार की दिशा में प्रेरित करता है।
इस वर्ष पूरे देश में 60 नोडल सेंटर बनाए गए हैं, जिनमें से 18 केवल हार्डवेयर एडिशन के लिए हैं। एमयूजे लगातार दूसरे वर्ष हार्डवेयर नोडल सेंटर के रूप में चयनित हुआ है।

 

चार प्रमुख समस्याओं पर बनेगा हार्डवेयर प्रोटोटाइप

एमयूजे में इस बार चार वास्तविक समस्याओं पर काम किया जा रहा है, जिन्हें पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय (MoDoNER), AICTE और सिक्किम सरकार ने प्रदान किया है।
टीमें पांच दिनों तक उद्योग विशेषज्ञों और इवैल्यूएटर्स के मार्गदर्शन में कार्यशील हार्डवेयर प्रोटोटाइप विकसित करेंगी।

एमयूजे प्रोवोस्ट का बयान

एमयूजे की प्रोवोस्ट प्रो. (डॉ.) नीतू भटनागर ने कहा-

“स्मार्ट इंडिया हैकेथन जैसे आयोजन छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण और नवाचार के माध्यम से वास्तविक चुनौतियों का समाधान करने का अवसर प्रदान करते हैं। एमयूजे गर्व महसूस करता है कि वह युवा प्रतिभाओं को समाज के लिए प्रभावी तकनीकी समाधान विकसित करने का मंच दे रहा है।”

एसआईएच मीडिया सलाहकार का संदेश

स्मार्ट इंडिया हैकेथन के मीडिया सलाहकार डॉ. पुनीत शर्मा ने कहा-

“यह आयोजन छात्रों को वास्तविक समस्याओं पर काम करने, नवाचार दिखाने और सार्थक समाधान प्रस्तुत करने का अवसर देता है। 2017 से अब तक एसआईएच भारत की नवाचार यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है।”

भारत के इनोवेशन इकोसिस्टम की ओर एक मजबूत कदम

एमयूजे में आयोजित यह हार्डवेयर ग्रैंड फिनाले, युवा दिमागों, विशेषज्ञ मेंटरशिप और प्रभावी समस्या समाधान की दिशा में भारत को आत्मनिर्भर और नवाचार-प्रधान भविष्य की ओर आगे बढ़ाता है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News