झुंझुनूं में इंटरस्टेट तार चोरी गैंग का पर्दाफाश: 500 CCTV खंगाले, 5 आरोपी गिरफ्तार
Thursday, Jul 24, 2025-07:41 PM (IST)

झुंझुनूं | मलसीसर रोड स्थित एक गोदाम से बिजली के तार चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए झुंझुनूं पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी में इस्तेमाल की गई पिकअप गाड़ी भी जब्त की है। पूछताछ में आरोपियों ने झुंझुनूं, बीकानेर और चूरू जिलों में 15 से 20 वारदातों को अंजाम देना कबूला है।
500 CCTV फुटेज से मिली सफलता
16 जुलाई को NH-11 की लाइटिंग कंपनी के संचालक प्रदीप कुमार ने थाने में शिकायत दी थी कि उनके गोदाम से 7-8 किमी लंबी 11 केवी एल्युमिनियम वायर और 3-4 किमी की 33 केवी वायर चोरी हुई है। इस पर एसपी बृजेश ज्योति उपाध्याय ने एक विशेष टीम गठित की। कांस्टेबल प्रवीण कुमार ने 500 से अधिक CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
कैंब्रिज स्कूल के पास से मिला सुराग
मुखबिर से सूचना मिली कि दो संदिग्ध — नयूम और अनिल — मोटरसाइकिल से दिन-रात रेकी कर रहे थे। चोरी की रात पिकअप गाड़ी भी नयूम चला रहा था। पुलिस ने पिलानी से झुंझुनूं की ओर आते समय आरोपियों की गाड़ी को बीड़ के पास घेराबंदी कर रोका और पाँचों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी और इतिहास
-
नयूम पुत्र रूसतम खान (27) – पिलानी निवासी, पूर्व में 3 प्रकरण
-
अनिल कुमार पुत्र महावीर प्रसाद (26) – झेरली थाना पिलानी, 9 केस दर्ज
-
रसीद पुत्र खुर्शीद (27) – लूहारू, हरियाणा निवासी, हाल पिलानी
-
आसिफ उर्फ साहिल पुत्र यूनुस (24) – नवलगढ़ निवासी, हाल झुंझुनूं
-
आदिल पुत्र भंवर खान (26) – मोयल कॉलोनी, झुंझुनूं
आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा होने की संभावना है।