झालावाड़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: लुहारिया गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों का सामान जब्त
Friday, Aug 01, 2025-05:48 PM (IST)

जयपुर। नशा तस्करी और अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत झालावाड़ पुलिस ने एक बड़ी सफलता दर्ज की है।
डग और उन्हेल थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लुहारिया गांव में एक अवैध देशी शराब बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश किया गया।
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा के मार्गदर्शन में गुरुवार 31 जुलाई को की गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि लुहारिया के फतेसिंह पुत्र बालूसिंह के खेत में बने मकान में अवैध शराब तैयार की जा रही है।
छापेमारी में बरामद सामान
पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में कच्चा माल और उपकरण जब्त किए, जिनकी कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। इनमें शामिल हैं:
-
500 लीटर स्पिरिट केमिकल से भरे 2 ड्रम
-
6000 खाली पव्वे और 6000 ढक्कन
-
शराब पैक करने की पैकिंग मशीन
-
3000 स्टीकर और 800 लेबल (ग्लोबल नींबू स्पेशल देशी शराब)
-
30 पानी के कैम्पर और 1870 कार्टून गत्ते
-
एक यूरिया उर्वरक का कट्टा और बिजली का जनरेटर
-
ग्लोबल स्पिरिट लिमिटेड बहरोड़ की मोहर
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने मुख्य आरोपी फतेसिंह पुत्र बालूसिंह के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
इस कार्रवाई में डग, उन्हेल और गंगधार थाने की पुलिस टीमों ने अहम भूमिका निभाई।
अभियान के तहत लगातार कार्रवाई
यह कार्रवाई झालावाड़ पुलिस की संगठित अपराध और अवैध गतिविधियों के खिलाफ चल रही मुहिम का हिस्सा है। पुलिस ने कहा कि ऐसे अभियानों का उद्देश्य क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखना है।