IIFA Awards 2025 : जयपुर में एनवायरमेंट-फ्रेंडली होगा आईफा 2025, सेलेब्रिटी और दर्शकों के नाम लगेंगे पेड़ !

Thursday, Feb 20, 2025-06:39 PM (IST)

आईफा अवॉर्ड्स 2025 इस बार पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रहा है। जयपुर के नोवोटेल कन्वेंशन सेंटर और जेईसीसी 2.5 मेगावाट के सोलर प्लांट के माध्यम से पूरे इवेंट को सोलर एनर्जी से संचालित करेंगे, जिससे लाइटिंग, कैमरा, साउंड और स्टेज सेटअप सभी सोलर पावर से चलेंगे। साथ ही, आईफा ने जयपुर की 'चैलेंज फॉर ग्रीन' कंपनी के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत 'आईफा ग्रीन चैलेंज' अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के अंतर्गत, अवॉर्ड नाइट में शामिल होने वाले प्रत्येक व्यक्ति—चाहे वह सेलेब्रिटी हो, मेहमान हो या टिकट खरीदकर आने वाला दर्शक—के नाम पर जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में एक पेड़ लगाया जाएगा। इस पहल से लगभग 15,000 पेड़ लगाए जाने की योजना है, जिसमें अर्जुन, अशोक, बॉटल ब्रश, गुलमोहर, इमली, नीम, कदम, कांजी जैसे 13 प्रकार के पेड़ शामिल हैं। 'चैलेंज फॉर ग्रीन' कंपनी अगले तीन वर्षों तक इन पेड़ों की देखभाल करेगी। आम लोग भी इस पहल का हिस्सा बन सकते हैं और सेलेब्रिटी पेड़ों के बीच अपना पेड़ लगा सकते हैं; इसके लिए उन्हें 'चैलेंज फॉर ग्रीन' की वेबसाइट से पेड़ खरीदना होगा।

इसके अतिरिक्त, जयपुर में एक 'आईफा गार्डन' स्थापित किया जाएगा, जहां पिछले 24 वर्षों में आईफा अवॉर्ड जीत चुके कलाकारों के नाम पर पौधे लगाए जाएंगे। प्रत्येक पौधे के साथ उस कलाकार का नाम और उसकी अवॉर्ड कैटेगरी भी अंकित होगी। इस गार्डन का सटीक स्थान 8 और 9 मार्च को सीतापुरा में होने वाले आईफा 2025 अवॉर्ड्स के मंच से घोषित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आईफा एकमात्र ऐसा अवॉर्ड शो है जहां रेड कार्पेट की जगह ग्रीन कार्पेट होता है।

प्री-इवेंट गतिविधियों के तहत, अभिनेत्री करिश्मा तन्ना और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सुखमनी गंभीर उदयपुर में ट्रेजर हंट शूटिंग के लिए पहुंचीं। उन्हें सिटी पैलेस स्थित शिव निवास होटल में ठहराया गया, जहां मेवाड़ी अंदाज में उनका स्वागत किया गया। दोनों ने सिटी पैलेस, अमराई घाट और पिछोला झील पर शूटिंग की, जिसके माध्यम से उदयपुर की कला, संस्कृति, विरासत और खानपान को प्रमोट किया गया। करिश्मा तन्ना को 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो से पहचान मिली, जबकि सुखमनी गंभीर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर 7.56 लाख फॉलोअर्स हैं।

जयपुर में पर्यटन विभाग के सहयोग से आईफा अवॉर्ड शो आयोजित किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट से पहले प्री-इवेंट ट्रेजर हंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्रिटी और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स को राजस्थान के विभिन्न शहरों में घुमाकर राज्य के पर्यटन स्थलों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जैसलमेर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर, कोटा और जयपुर को भी ट्रेजर हंट की शूटिंग के लिए चुना गया है। अवॉर्ड समारोह जयपुर एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में होगा, जिसमें बॉलीवुड के 100 से अधिक सितारे शामिल होंगे।

विवादों के चलते, पहले सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा माखीजा और अभिनेता अली फज़ल का नाम शूटिंग के लिए प्रस्तावित था। हालांकि, अपूर्वा के 'इंडियाज गॉट टैलेंट' शो में अभद्र भाषा और विवादित बयान देने के विरोध के बाद उनका नाम हटा दिया गया। इसके बाद, मिर्जापुर वेब सीरीज में 'गुड्डू पंडित' की भूमिका निभाने वाले अली फज़ल का नाम भी हटा दिया गया, हालांकि इसका कारण स्पष्ट नहीं किया गया।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News