Pravasi Rajasthani Sammelan 2025- राजस्थान में वेदांता का 200 इंडस्ट्री वाला मेगा पार्क घोषित, प्रवासी राजस्थानी दिवस पर बड़े निवेश की तैयारी

Wednesday, Dec 10, 2025-03:18 PM (IST)

प्रवासी राजस्थानी दिवस के उद्घाटन सत्र में राजस्थान को बड़े औद्योगिक निवेश का बड़ा बूस्ट मिला है। वेदांता समूह के चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने राज्य में एक नया मेगा इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित करने की घोषणा की है, जिसमें करीब 200 इंडस्ट्रीज़ शामिल होंगी। अनिल अग्रवाल के अनुसार, इस पार्क में उद्योगों को बिजली, पानी से लेकर रॉ मटेरियल तक की सभी सुविधाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने किया। इस इवेंट में देश और दुनिया के कई बड़े बिजनेस लीडर्स ने हिस्सा लिया। राज्य सरकार इस दौरान अलग-अलग सेक्टर में 1 लाख करोड़ रुपये तक के एमओयू साइन कर सकती है। इसके साथ ही सरकार 13 नई औद्योगिक नीतियां भी जारी करेगी, जो निवेशकों के लिए नए अवसर खोलेंगी।उद्योग मंत्री राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि सरकार ने बीते महीनों में 37 नए इंडस्ट्रियल एरिया और 2000 इंडस्ट्रियल प्लॉट विकसित किए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य ने ऐसी नीतियां तैयार की हैं जिससे ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को नई रफ्तार मिले और निवेशकों को किसी तरह की दिक्कत न हो।

केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि ‘राइजिंग राजस्थान’ कार्यक्रम के दौरान हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू में से एक बड़ा हिस्सा अब धरातल पर उतर चुका है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर में करीब एक करोड़ प्रवासी राजस्थानी रहते हैं, और अगर हर प्रवासी अपना योगदान दे, तो राजस्थान को देश में नंबर वन बनाने से कोई नहीं रोक सकता। सरकार और उद्योग जगत की संयुक्त घोषणाओं के बाद यह साफ है कि राजस्थान आने वाले समय में एक बड़े औद्योगिक हब के रूप में तेजी से उभरने की दिशा में है।

 


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News