राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट : आगामी 24 घंटे में मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Friday, Aug 02, 2024-03:29 PM (IST)
जयपुर, 2 अगस्त 2024 । प्रदेश में मानसून के सक्रियता के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है । वहीं मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 24 घंटों के दौरान अजमेर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कई जिलों में मानसून सक्रिय रहने तथा कहीं-कहीं भारी व कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
दरअसल आज झारखंड के ऊपर कम दबाव का एक क्षेत्र (Low pressure area) बन गया है। जिसके चलते अगले 48 घंटों में और तीव्र होने तथा मध्यप्रदेश से होकर राजस्थान की ओर आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। लो प्रेशर के प्रभाव से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 3 अगस्त से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। तंत्र का सर्वाधिक प्रभाव 4-5 अगस्त को राज्य के दक्षिणी-पूर्वी व पश्चिमी भागों में दर्ज होने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर संभाग में 4 अगस्त को कहीं-कहीं भारी से अतिभारी बारिश व एक दो स्थानों पर अत्यंत भारी बारिश (200mm से अधिक) होने की संभावना जताई गई है। इस दौरान जयपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में 4 से 6 अगस्त के दौरान कहीं-कहीं भारी व कहीं-कहीं अति भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है।
वहीं बारिश के अलर्ट के चलते जयपुर जिला कलेक्टर ने आज जयपुर शहर के सभी राजकीय और प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित की है । हालांकि गुरुवार के दिन भी स्कूलों की छुट्टी रखी गई थी । बीते दिन पूरा जयपुर जलमग्न दिखाई दिया । मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में 6 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है ।