हनुमानगढ़ जिला कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी

Monday, Dec 15, 2025-05:30 PM (IST)

हनुमानगढ़। जिला कलेक्टर कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद सोमवार को प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। धमकी एक अज्ञात ई-मेल के माध्यम से भेजी गई, जिसें जिला कलेक्टर के निजी सहायक पवन कुमार ने देखा। 

 

मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव को इसकी जानकारी दी गई। सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने एहतियातन कलेक्टर कार्यालय भवन को तत्काल खाली कराने के निर्देश दिए। कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया।

 

धमकी के बाद पूरे कलेक्टर कार्यालय परिसर को सील कर दिया गया है और स्टाफ के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा भवन के भीतर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बम निरोधक दस्ता, पुलिस अधिकारी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां हर कोने की गहन जांच कर रही हैं। मौके पर एडीएम उम्मेदीलाल मीणा, एसडीएम मांगीलाल सुथार सहित कई थाना प्रभारी और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News