राजस्थान विश्वविद्यालयों की अन्तर महाविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता: विक्रम सिंह पर्यवेक्षक नियुक्त
Thursday, Dec 18, 2025-05:44 PM (IST)
जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालयों की अन्तर महाविद्यालय शतरंज (पुरुष व महिला) प्रतियोगिता की लिए इंटरनेशनल रेटेड प्लेयर विक्रम सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
प्रतियोगिता गवर्नमेंट कॉलेज जयपुर में दिनाक 19 व 20 दिसम्बर, 2025 को आयोजित होगी। विक्रम सिंह वर्ल्ड चेस फ़ैडरेशन (फ़िडे) से मान्यता प्राप्त अर्बिटर व कोच है।
विक्रम सिंह ने वर्ष 1990 में पाँच बार के विश्व विजेत ग्रांडमास्टर वी आनन्द को जयपुर में simultaneous match में हराया था ।
विक्रम सिंह ने 1994 में नासिक में आयोजित आल इंडिया अन्तर विश्वविद्यालय शतरंज प्रतियोगिता में राजस्थान विश्वविद्यालय को विजेता बनाया था।
