जोधपुर की प्रतिभाओं पर गर्व, जल संकट पर चिंता और अशोक गहलोत पर प्रहार - गजेंद्र सिंह शेखावत
Sunday, Jul 13, 2025-12:42 PM (IST)

जोधपुर केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत आज जोधपुर में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जोधपुर के लोगों के लिए प्रदेश के लोगों के लिए और देश के लोगों के लिए सौभाग्य का विषय है वर्ल्ड कप बुल्गारिया में आयोजित हुआ उसमें ने केवल जोधपुर का नाम रोशन किया अभीतु पूरे देश का नाम रोशन किया है हम सब लोग गर्व के साथ में इन सबको बधाई देते हुए इनका अभिनंदन करते हैं और आने वाले समय में जो जोधपुर की प्रतिभाएं हैं वह और भी अधिक तरसी जा सके ताकि देश के का नाम हम इस खेल में नाम रोशन कर सके पिछले वर्षों में जोधपुर के प्लेयर्स ने बहुत सारे गेम्स में जूडो में बॉक्सिंग में बहुत अच्छा प्रदर्शन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किया उसको देख करके हम सब लोग अभीभूत है ।
वही जलापूर्ति को लेकर ली गई बैठक को लेकर उन्होंने कहा कि विस्तार से बातचीत की है जो सबसे बड़ी चिंता का विषय है वह है थर्ड फेस का कैनाल का समय से पीछे चलते जाना जिसको हम अपेक्षा करते थे कि पिछले साल पूरा हो जाएगा आज भी अभी तक भी समीक्षा में निकाल कर आया कि वह दिसंबर तक होगा निश्चित रूप से चिंता का विषय है क्योंकि जोधपुर की समस्याओं का समाधान का अधिकांश हिस्सा उसके साथ जुड़ा हुआ है । अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि दिसंबर तक काम पूरा हो जाएगा ताकि आने वाली गर्मी में समस्या का सामना नहीं करना पड़े है ।
वही जनसुनवाई को लेकर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर में जब कभी भी समय मिलता है तो अपना दायित्व का निर्माण करने के लिए लोगों के बीच बैठता हूं और उनकी समस्याओं को सुनता हूं और निराकरण करने का प्रयास करता हूं और मुझे लगता है यह जनप्रतिनिधि का कर्तव्य भी होता है ।
वही अशोक गहलोत ने बिहार चुनाव को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा था आपको दो दिन पहले भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला है उससे पहले आप लोगों को चर्चा करते हुए कहा था कि संविधान प्रदत व्यवस्था के अनुरूप चुनाव करवाना निष्पक्ष करवाना निर्विवाद रूप से करवाना यह चुनाव आयोग का प्रोडक्टिव है उनका अधिकार उनका दायित्व चुनाव आयोग चुनाव की निष्पक्षता के आधार पर इस का रिव्यू करता है वह उनके अधिकार क्षेत्र का विषय है इस मे किसी को संदेह करने की आवश्यकता नहीं लेकिन इसको राजनीतिक मुद्दा बनाने की कोशिश की गी वही मेरा तो प्रश्न दूसरा है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश होने के बाद में भी यदि चुनाव आयोग जो है वोटर लिस्ट की समीक्षा करता है तब किन लोगों के पेट में दर्द हो रहा और क्यों हो रहा है इसकी जानकारी निश्चित रूप से करनी चाहिए ।
वही छात्रसंघ चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि देखिए मैं फलोदी में कल बात कही थी की कुछ लोगों को संविधान सत्ता से बाहर होने के बाद याद आता है वह जो है अपनी अनुकूलता के आधार पर नियमों को तय करते हैं नियमों की व्याख्या करते हैं उनकी प्रासंगिकता के ऊपर चर्चा करते हैं अशोक गहलोत साहब का कल मैं ट्वीट देखा की पंचायती राज व नगर निकाय के चुनाव और 5 साल में होना चाहिए । भारतीय जनता पार्टी की सरकार संविधान के व्यवस्थाओं के अनुरूप काम नहीं कर रहे और उसके अनुकूल उन्होंने उसके समर्थन में उन्होंने कुछ सुप्रीम कोर्ट के डिसीजंस को भी अंकित किया मेरा प्रश्न उनसे था कि यही कांग्रेस थे जिसे 13 साल तक पंचायती राज का चुनाव नहीं होने दिया तब आपको वह नियम कानून याद नहीं आए आपका समय में नगर निगम के चुनाव जो 2019 में होना डूयु था वो 2021 में हुआ तब वह नियम और कानून आपको नहीं दिखाई दिए थे राजस्थान में छात्र संघ के चुनाव को लेकर के उन्होंने टिप्पणी की मेरा प्रश्न यह है कि 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले अपनी अशांभवी हार को टालने के लिए कहीं गलत नॉरेटिव ने बन जाए छात्र संघ के चुनाव को रोकने का पाप किसने किया था वह पाप करने वाले लोग अब साधु बनकर के आ रहे हैं मैंने तो कल कहा था कि जिनके घर दूसरों के ऊपर पत्थर नहीं उछलना चाहिए ।