जबरन स्मार्ट मीटर लगाना गैरकानूनी, जनता पर जुल्म नहीं होने देंगे: खाचरियावास
Saturday, Jul 12, 2025-08:10 PM (IST)

जयपुर 12 जुलाई 2025 । स्मार्ट मीटर के विरुद्ध सरकार की सदबुद्धि के लिए पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पेट्रोल पंप बालाजी पर सैकड़ों लोगों के साथ हनुमान चालीसा के पाठ किए ।
इस दौरान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि आजादी के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है, जब घर का इलेक्ट्रॉनिक मीटर सही काम कर रहा है । कोई खराबी नहीं है फिर भी सरकार इलेक्ट्रोनिक मीटर को बदलने के लिए लोगों के घरों पर प्राइवेट कंपनियों की टीमें भेज रही है । लोगों को डरा रहे हैं इलेक्ट्रॉनिक मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर सरकार लगा रही है । किसी भी घर में पुराना मीटर खराब हुए बगैर नया मीटर नहीं लगाया जा सकता ।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार 10000 करोड़ के टेंडर करके बड़ा घोटाला करने की तैयारी कर रही है, यदि मीटर खराब होता है तभी नया मीटर लगाया जाता है लेकिन यहां तो ऐसा स्मार्ट मीटर लगा रहे हैं । जिससे हर आदमी का पर्सनल डाटा चिप के जरिए सरकार में चला जाएगा । बिजली का कनेक्शन काटने के लिए घर जाने की जरूरत नहीं है । ऑफिस में बैठे हुए ही सरकार कनेक्शन काट देगी ।
खाचरियावास ने कहा कि लोगों के घरों पर जबरन पुराना मीटर खराब हुए बगैर नया मीटर नहीं लगाया जा सकता आज पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास अपने घर से पैदल पेट्रोल पंप बालाजी पहुंचे और वहां पर हनुमान चालीसा का लोगों के साथ पाठ करके भाजपा सरकार की सद्बुद्धि की बजरंगबली से प्रार्थना की खाचरियावास ने कहा कि जबरन स्मार्ट मीटर लगाने वाली सरकार का बजरंगबली इलाज करेंगे और जनता पर कहीं भी जुल्म होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा ।