सरकार का सख्त फैसला, प्रदेश में फिर लगा ट्रांसफर पर बैन, सीमावर्ती जिलों में भी नहीं होंगे तबादले

Monday, Jun 30, 2025-08:53 PM (IST)

राजस्थान सरकार ने एक बार फिर प्रदेशभर में ट्रांसफर पर पूरी तरह रोक लगा दी है, जिसमें अब सीमावर्ती जिलों को भी कोई छूट नहीं मिलेगी। सोमवार को प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभाग के सचिव जोगा राम द्वारा इस संबंध में आदेश जारी किए गए, जिससे सीमावर्ती इलाकों में तैनात कर्मचारियों और अधिकारियों की तबादले की उम्मीदों पर फिलहाल विराम लग गया है।

गौरतलब है कि इस वर्ष मई माह में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए राजस्थान सरकार ने सीमावर्ती जिलों — बाड़मेर, बीकानेर, जोधपुर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर और फलोदी — में ट्रांसफर बैन में आंशिक छूट दी थी। इसका उद्देश्य सीमाओं पर प्रशासनिक ढांचे को मज़बूती देना था। इसके तहत विभिन्न विभागों में LDC, UDC से लेकर RAS अधिकारियों के तबादले सीमावर्ती क्षेत्रों में किए गए थे। 

PunjabKesari

हालांकि अब हालात सामान्य होने के बाद इन कर्मचारियों और अधिकारियों ने पुनः अपने मूल या अन्य पसंदीदा जिलों में ट्रांसफर की मांग शुरू कर दी थी। इसे देखते हुए सरकार ने स्पष्ट संकेत देते हुए सीमावर्ती जिलों में भी ट्रांसफर पर रोक का फैसला लिया है।

प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सरकार का यह कदम राज्य में स्थायित्व और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया गया है। ट्रांसफर नीति में यह सख्ती सरकार की गंभीर मंशा को दर्शाती है कि सीमावर्ती जिलों को कोई 'ट्रांजिट पोस्टिंग' नहीं माना जाएगा।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News