राजस्थान में जनता की आवाज बनेगी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले), प्रदेश अध्यक्ष राधामोहन सैनी ने दिए संकेत
Friday, Jul 11, 2025-01:54 PM (IST)

जयपुर । रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष राधामोहन सैनी ने कहा कि उनकी पार्टी आने वाले समय में प्रदेश में जनता के हक की सशक्त आवाज बनेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी का फोकस सामाजिक न्याय, गरीबी, बेरोजगारी जैसे बुनियादी मुद्दों पर रहेगा, जिनसे आमजन सीधे तौर पर प्रभावित होते हैं। सैनी ने कहा, “हम उन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ेंगे, जो आम आदमी के जीवन से जुड़े हैं — जैसे कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा। हमारा मकसद है कि समाज के सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित तबकों को मुख्यधारा से जोड़ा जाए।”
केंद्र से गठबंधन कायम, लेकिन राजस्थान में स्वतंत्र रणनीति संभव
राधामोहन सैनी ने यह भी स्पष्ट किया कि रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आठवले) का केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार के साथ गठबंधन अभी भी बरकरार है। हालांकि, राजस्थान में पार्टी स्थानीय परिस्थितियों के आधार पर स्वतंत्र चुनाव लड़ने या गठबंधन करने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, “प्रदेश में गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान जमीनी हालात को ध्यान में रखते हुए करेगा।”
निगम व पंचायत चुनावों के लिए तैयारियां शुरू
सैनी ने बताया कि पार्टी ने निकाय और पंचायत चुनावों को लेकर भी तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश के सभी जिलों में संगठनात्मक ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। बूथ स्तर तक कार्यकर्ता नियुक्त करने, जनसमस्याओं को लेकर आंदोलनों की योजना बनाने और जनसंपर्क अभियान चलाने पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्टी राज्यभर में सामाजिक न्याय, आरक्षण, दलित अधिकार और महिला सशक्तिकरण जैसे मुद्दों पर जनजागरण अभियान शुरू करेगी।