जयपुर में मुख्यमंत्री व मंत्रियों के आवासों पर लगे स्मार्ट मीटर, डिस्कॉम ने तेज किया काम

Friday, Jul 11, 2025-07:17 PM (IST)

जयपुर। जयपुर डिस्कॉम द्वारा प्रदेश में उपभोक्ताओं के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को 8 सिविल लाइंस स्थित मुख्यमंत्री निवास पर 180 किलोवाट और 40 किलोवाट के दो विद्युत कनेक्शनों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए।

गुरुवार को उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा और ऊर्जा राज्य मंत्री हीरालाल नागर के राजकीय आवासों में भी स्मार्ट मीटर स्थापित किए गए।

इसके अतिरिक्त, शुक्रवार को ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा, डिस्कॉम्स की चेयरपर्सन आरती डोगरा और राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के प्रबंध निदेशक सिद्धार्थ सिहाग के गांधीनगर स्थित सरकारी आवासों पर भी स्मार्ट मीटर इंस्टॉल किए गए।

यह कार्य भारत सरकार की R.D.S.S. (Revamped Distribution Sector Scheme) के अंतर्गत किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य बिजली उपभोग में पारदर्शिता, विश्वसनीयता और उपभोक्ता सुविधा बढ़ाना है। स्मार्ट मीटरों के माध्यम से उपभोक्ता अपनी बिजली खपत का रियल टाइम आकलन कर सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार खर्च नियंत्रित कर सकते हैं।

अब तक राजस्थान में 3,26,598 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। यह तकनीक सटीक बिलिंग, शुद्ध गणना और सुधरी हुई आपूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित करती है।


Content Editor

Sourabh Dubey

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News