बाड़मेर मुख्यालय से जोधपुर जोन की सड़क प्रगति की समीक्षा - उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी

Sunday, Aug 17, 2025-04:35 PM (IST)

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने शनिवार को सचिवालय में आयोजित समीक्षा बैठक में जोधपुर संभाग-द्वितीय (मुख्यालय – बाड़मेर) की सड़क और भवन निर्माण परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जैसलमेर, बाड़मेर और बालोतरा जिलों में चल रही सड़क और भवन परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट 2024-25 की घोषणाओं से जुड़े कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाए तथा बजट 2025-26 की घोषणाओं की निविदा प्रक्रिया तत्काल पूरी कर कार्य प्रारंभ करवाया जाए। उन्होंने कहा कि डीएलपी (Defect Liability Period) वाली सड़कों का सघन निरीक्षण कर उनका उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जाए और रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत की जाए। साथ ही कोर्ट केसों का शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। बैठक में जोधपुर संभाग-द्वितीय क्षेत्र की एनएचएआई, राष्ट्रीय राजमार्ग (NH), राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट एंड कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन (RSRDC), राजस्थान स्टेट हाईवे अथॉरिटी, पेचेबल, नॉन- पेचेबल और मिसिंग लिंक सड़कों की स्थिति की समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में एसीएस पीडब्ल्यूडी प्रवीण गुप्ता, पीडब्ल्यूडी सचिव डी.आर. मेघवाल, मुख्य अभियंता टी.सी. गुप्ता सहित मुख्यालय और संबंधित जिलों के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मौजूद रहे।


Content Editor

Raunak Pareek

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News