राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने लोकसभा स्पीकर सहित केंद्रीय मंत्रीगण से की शिष्टाचार भेंट, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Saturday, Aug 10, 2024-04:50 PM (IST)

जयपुर, 10 अगस्त 2024 । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शुक्रवार को दिल्ली यात्रा पर रहे । इस दौरान दिल्ली में वासुदेव देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान और कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी से मुलाकात की ।

PunjabKesari

राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों पर की चर्चा 
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला को मुलाकात में राजस्थान विधानसभा में किए गए नवाचारों के बारे में जानकारी दी। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से देवनानी ने भेंट कर अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान स्मारक पर भारतीय सेना की अस्थाई चौकी स्थापित करने के संदर्भ में चर्चा की।

PunjabKesari

अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में विस्तार से की चर्चा 
वहीं देवनानी ने  शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात कर अजमेर स्मार्ट सिटी परियोजना के बारे में विस्तार से चर्चा की।  स्पीकर देवनानी ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भी मुलाकात की। देवनानी ने रेल मंत्री वैष्णव से अजमेर में चल रही रेलवे की विभिन्न परियोजनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
 

PunjabKesari


Content Editor

Chandra Prakash

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News