राजस्थान में तेज होगी सर्दी:7 जिलों में छाया कोहरा; 5 ट्रेनें हुई लेट, जयपुर में सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा |

Monday, Nov 18, 2024-06:40 PM (IST)

राजस्थान में कोहरे का असर: सर्दी ने दी दस्तक

राजस्थान में इस सीजन भले ही तेज सर्दी का दौर अभी शुरू नहीं हुआ हो, लेकिन घने कोहरे ने दस्तक दे दी है। रविवार को उत्तरी राजस्थान के 8 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। जयपुर में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे ठंडा दिन साबित हुआ। आज भी झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नीमका थाना और श्रीगंगानगर में कोहरा छाया रहा, जिससे 5 ट्रेनों की रवानगी में देरी हुई।

घने कोहरे से विजिबिलिटी प्रभावित

पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, जैसलमेर और जोधपुर के कुछ हिस्सों में घना कोहरा देखा गया। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और झुंझुनूं में विजिबिलिटी 100 मीटर से भी कम रही, जिसके चलते मौसम विभाग ने इन जिलों को ऑरेंज जोन में रखा है।

तापमान में गिरावट

कोहरे और हल्की हवाओं के कारण रविवार को 11 शहरों में तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा। इनमें जयपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, पिलानी, सिरोही, फतेहपुर, सीकर, उदयपुर, फलौदी और बीकानेर शामिल हैं। जयपुर में अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत तापमान से 1.4 डिग्री कम था। वहीं, पिलानी में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 11 डिग्री कम रहा।

माउंट आबू में लगातार चौथे दिन ठंड का जोर

हिल स्टेशन माउंट आबू में लगातार चौथे दिन तापमान 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 9.4 डिग्री सेल्सियस रहा। सिरोही, फतेहपुर, उदयपुर, सीकर, पिलानी और भीलवाड़ा समेत अन्य जिलों में भी तापमान 12 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा।

ट्रेनों पर कोहरे का प्रभाव

उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, उत्तरी राज्यों में कोहरे के चलते ट्रेनें देरी से चल रही हैं।

अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से शाम 5:50 बजे रवाना हुई।

दौराई-दरभंगा स्पेशल 7 घंटे देरी से सुबह 6:45 बजे चली।

जयपुर-चेन्नई एक्सप्रेस रविवार रात 2:35 बजे 7 घंटे की देरी से रवाना हुई।

अन्य ट्रेनों पर भी कोहरे का असर जारी है।

आगामी मौसम का पूर्वानुमान

जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, अगले 3-4 दिन तक श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और आसपास के जिलों में घने कोहरे की संभावना है। साथ ही, तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है, जिससे सर्दी और तेज होगी।


Content Editor

Rahul yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News