एसएमएस स्टेडियम में सांसद खेल महोत्सव का आगाज़, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
Monday, Nov 17, 2025-05:41 PM (IST)
जयपुर। एसएमएस स्टेडियम में आज सांसद खेल महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम स्थल पहुँचने पर सांसद मंजू शर्मा ने उनका स्वागत किया। उपमुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरुआत की।
महोत्सव में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया और दिया कुमारी के आगमन पर जोरदार तालियों के साथ उनका स्वागत किया। शुरुआत में स्कूली बच्चों ने बेण्ड वादन और मार्च पास्ट की शानदार प्रस्तुतियाँ देकर सभी का मन मोहा। दिया कुमारी ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया।
अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री ने कहा कि “खेल हमें फिट रखते हैं और जीत–हार खेल का हिस्सा है। इससे निराश होने की जरूरत नहीं, बल्कि और ऊर्जा के साथ आगे बढ़ना चाहिए।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं और सभी को इस अभियान को मजबूती देनी चाहिए।
दिया कुमारी ने वोकल फॉर लोकल का संदेश देते हुए कहा कि स्वदेशी वस्तुओं को अपनाना समय की जरूरत है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वदेशी उत्पादों के उपयोग का संकल्प लें और दूसरों को भी इसके लिए जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि सांसद खेल महोत्सव युवाओं को अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का मंच प्रदान करता है। यह आयोजन नई प्रतिभाओं को पहचान देने और उत्कृष्टता की ओर प्रेरित करने का महत्वपूर्ण अवसर है।
कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कई मंत्री, विधायक, भाजपा पदाधिकारी और बड़ी संख्या में युवा खिलाड़ी उपस्थित रहे। इनमें खेल एवं युवा मामले मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, विधि एवं न्याय मंत्री जोगाराम पटेल, राज्य मंत्री के.के. विश्नोई, विधायक गोपाल शर्मा, विधायक कालीचरण सर्राफ, विधायक कैलाश वर्मा, जिला अध्यक्ष अमित गोयल सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।
