मेगा पीटीएम में पहुंचीं उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, कहा—बच्चे हैं देश का भविष्य, बेटियों को मिले समान अवसर

Friday, Jan 23, 2026-05:13 PM (IST)

जयपुर। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के मुरलीपुरा बीड़ स्थित शहीद मेजर योगेश अग्रवाल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित मेगा पीटीएम (पेरेंट-टीचर मीटिंग) में शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को बसंत पंचमी की शुभकामनाएं दीं।

 

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री के पहुंचते ही स्कूली बच्चों ने तालियां बजाकर उनका उत्साहपूर्वक स्वागत किया। बच्चों को संबोधित करते हुए दिया कुमारी ने कहा कि ये बच्चे देश का भविष्य हैं और उनके भविष्य को संवारने में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है। शिक्षकों द्वारा दी गई शिक्षा बच्चों के जीवन की दिशा तय करती है।

 

उन्होंने कहा कि पहली बार आयोजित मेगा पीटीएम को लेकर उत्साह है। इस तरह के आयोजनों से अभिभावकों और शिक्षकों के बीच सीधा संवाद स्थापित होगा, जिसका सीधा लाभ बच्चों को मिलेगा। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे बच्चों से खुलकर संवाद करें, उनके मन की बात समझें और उन पर किसी भी प्रकार का दबाव या तनाव न डालें। जिस क्षेत्र में बच्चों की रुचि हो, उसमें उन्हें पूरा सहयोग और प्रोत्साहन देना चाहिए।

 

इस दौरान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने होनहार छात्राओं को साइकिलों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि लड़कों के साथ-साथ लड़कियों को भी समान अवसर मिलने चाहिए, क्योंकि आज बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़कर देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं।

 

कार्यक्रम में एसीबीईओ ओमप्रकाश, प्रधानाचार्या अनिता यादव, प्रधानाचार्य करुण चौधरी, जयंत कुमावत, राकेश अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, सुरेश जांगिड़, राजू मीणा, कार्यकर्ता, पदाधिकारी, अभिभावकगण, बालक-बालिकाएं सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।


Content Editor

Anil Jangid

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News